Ticker

6/recent/ticker-posts

गढ़कालिका क्षेत्र के आयुष पिसाई केंद्र पर छापामार कार्रवाई की गई, 650 किलो मिर्ची एवं 300 किलो रा मटेरियल जप्त किया गया

SK NEWS @उज्जैन 21 नवंबर । जिला प्रशासन एवम पुलिस प्रशाशन द्वारा मिलावटखोरों के विरुद्ध निरंतर कड़ी कार्रवाई की जा रही है । कलेक्टर श्री श्री आशीष सिंह एवम पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देश पर एडीएम श्री नरेंद्र सूर्यवंशी , ए एसपी श्री अमरेंद्र सिंह एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा आज गढ़कालिका क्षेत्र में स्थित आयुष पिसाई केंद्र पर अचानक छापामार कार्रवाई की गई । यहां पर जांच में पाया गया कि घटिया किस्म की मिर्ची को पीस करके उसको बाजार में भेजा जा रहा था । मौके पर 650 किलो हल्की मिर्ची तथा 300 किलो अन्य रा मटेरियल जप्त किया गया । खाद्य विभाग की टीम ने जांच में पाया कि मिर्ची का स्टाक आदि भी मेंटेन नहीं किया जा रहा है ।खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मौके पर खाद्य सामग्री के सैंपल लेकर रा - मटेरियल की जब्ती करते हुए कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है । कार्यवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री शैलेश गुप्ता सहित खाद्य विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद थे ।
Image may contain: one or more people, people standing and people sitting

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ