Ticker

6/recent/ticker-posts

आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक विशेष अभियान, उज्जैन नगर निगम के प्रत्येक झोन कार्यालय पर आयुष्मान कार्ड बनेंगे

 आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक विशेष अभियान, उज्जैन नगर निगम के प्रत्येक झोन कार्यालय पर आयुष्मान कार्ड बनेंगे, आधार कार्ड एवं समग्र आईडी लेकर पात्रता की जांच करवा सकते हैं, पात्रता होने पर झोन कार्यालय से ही आयुष्मान कार्ड बनाकर दिये जायेंगे

UJJAIN SK NEWS

SK NEWS उज्जैन दिसम्बर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आयुष्मान योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र लोगों को मिले, इसके लिये सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश जारी किये हैं। कलेक्टर ने उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में प्रत्येक झोन कार्यालय में प्रात: 10.30 से 5.30 तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये विशेष डेस्क स्थापित कर 25 से 31 दिसम्बर तक कार्ड बनाने का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। अभियान के दौरान उज्जैन नगर के नागरिक अपने आधार कार्ड एवं समग्र आईडी नम्बर ले जाकर झोन कार्यालय से पात्रता सूची में नाम होने पर आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे। कलेक्टर ने इस कार्य में उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी कार्ड बनवाने के कार्य में सहयोग करने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज आयुष्मान कार्ड बनाने के कामकाज को लेकर मेला कार्यालय में समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अंकित अस्थाना, सीएमएचओ डॉ.महावीर खंडेलवाल तथा जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमएल मारू सहित नगर निगम के झोनल अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि झोन कार्यालय पर कॉमन सर्विस सेन्टर के कर्मचारी संसाधनों से प्रात: 10.30 से 5.30 तक बैठाये जायेंगे। वे झोन कार्यालय में आने वाले व्यक्तियों के आधार कार्ड एवं समग्र आईडी से आयुष्मान योजना की पात्रता की जांच करके पात्र पाये जाने पर सम्बन्धित को आयुष्मान कार्ड बनाकर देंगे।
सभी नगरीय निकायों में भी आयुष्मान कार्ड बनेंगे
कलेक्टर ने शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री वीरेन्द्रसिंह दांगी को निर्देशित किया है कि वे जिले के सभी नगरीय निकायों में 25 से 31 दिसम्बर के बीच आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का अभियान चलवायें और अधिक से अधिक लोगों को इस योजना के दायरे में लेकर आयें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ