Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्थान सड़क हादसे के बाद तीन अधिकारी निलंबित


निंबाहेड़ा-उदयपुर में हुए हादसे के बाद डीटीओ सहित दाे इंस्पेक्टर को परिवहन विभाग ने निलंबित किया

sk न्यूज़ नेटवर्क उज्जैन - चित्तौड़गढ़ प्रतिनिधि से प्राप्त जानकारी के मुताबिक
निंबाहेड़ा-उदयपुर में हुए हादसे के बाद परिवहन विभाग ने चित्ताैड़गढ़ डीटीओ, दाे इंस्पेक्टराें काे निलंबित कर दिया गया। तीनाें ही कार्मिकाें काे निलंबन के दाैरान मुख्यालन जयपुर रखा गया है।
चित्तौड़गढ़ में निंबाहेड़ा-उदयपुर हाईवे पर हुए हादसे में सात लाेगाें की माैत हाे गई थीं। इस घटना की सूचना परिवहन आयुक्त रवि जैन काे मिली। इस मामले काे गंभीरता से लेते हुए प्रारंभिक जांच कराई। इसमें पाया कि क्रूजर ओवरक्राउड थीं। क्षमता से छह अधिक लाेग बैठे हुए थे। दुर्घटना से ठीक कुछ समय पहले उक्त वाहन निंबाहेड़ा चैक पाेस्ट पर से निकला था। जहां पर 24 घंटे  आरटीओ के उडन दस्ते तैनात रहते है। इसलिए परिवहन आयुक्त ने परिवहन उप निरीक्षक हनुमान मीणा, निरीक्षक जलसिंह मीणा तथा डीटीओ मनीष शर्मा काे साेमवार काे निलंबित कर दिया। निबंलन काल में यह तीनाें कार्मिकाें काे मुख्यालय जयपुर में रहेगा। हालांकि परिवहन विभाग के  आयुक्त द्वारा जारी आदेश में यह स्पष्ट नहीं लिखा कि किस कारण से निलंबित किया गया।






विधायक ने परिजनों को ढांढस बंधाया

Sk news network घोंसला- -रविवार शाम 7:00 बजे क्षेत्रीय विधायक बहादुर सिंह चौहान राजस्थान भीषण सड़क हादसे में मृतक परिवार के घर पहुंचे परिवार से चर्चा कर उन्हें ढांढस बंधाया l

Sk news से चर्चा में विधायक बहादुर सिंह चौहान ने कहा कि घटना ने मुझे झकझोर दिया घोंसला पहुचकर परिवारजनो को हरसंभव मदद के लिए आश्वस्त किया
ओर परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की 
की इस दुर्घटना में जो परिवारजन
असमय मौत के काल मे समा गए हैं
उन्हें अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करे 
एवं परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे l




 एक साथ उठी तीन अर्थी हर किसी की आंखें हुई नम 
S.k. न्यूज़ नेटवर्क घोंसला- शनिवार देर शाम राजस्थान में हुई भीषण दुर्घटना में  घोंसला नगर का एक पूरा परिवार उजाड़ दिया l  घटना में अंबाराम लाइनमैन  उनकी पत्नी राजकुवर बाई  और 25 वर्षीय पुत्री रेखा  की मौत हो गई  वही  पुत्र शिवनारायण  पत्नी नर्मदा  और दो बच्चियां कनक एवं वेदांशी   घायल  है l घोंसला नगर मैं पहली बार   एक साथ तीन अर्थी उठने से  पूरे नगर में  गम का माहौल है l  
 

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा उज्जैन जिले के 4 लोगों की मौत

 एसके न्यूज़ नेटवर्क उज्जैन (सुरेश डाबी-9111283602)


 शनिवार शाम को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में भीषण सड़क हादसे में कुल 7 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग गंभीर घायल हैं प्राप्त जानकारी के मुताबिक चित्तौड़गढ़ जिला अंतर्गत निकुंभ थाना क्षेत्र में ट्रेलर एवं तूफान गाड़ी में जोरदार भिड़ंत हो गई जिनमें 11 गंभीर रूप से घायल और सात लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है



मृतकों एवंं घायल के नाम-


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ