Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंगल क्लिक के नाम पर प्रदेश के किसानों के साथ भद्दा मजाक

 सिंगल क्लिक के नाम पर प्रदेश के किसानों के साथ भद्दा मजाक 


एसके न्यूज़ नेटवर्क उज्जैन/घट्टिया - विगत अट्ठारह दिसम्बर को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में आयोजित किसान सम्मेलन में प्रदेश के किसानों के खातों में सौलह सौ करोड़ रुपये फसल मुआवजा के रूप में सहायता राशि डालने की बात की थी , जो आज तक किसानों के खातों में नहीं पहुँची है । मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अन्नदाताओं से झूँठ बोलकर एक निहायत ही घटिया - बेहुदा भद्दा मजाक किया है , जो किसानों का सरासर अपमान है , जहाँ विगत पच्चीस दिसम्बर को प्रधानमंत्री मोदी उसी दिन सिंगल क्लिक से देश के नो करोड़ किसानों को राशि भेज सकते है , तो आखिर उसी सिंगल क्लिक व्यवस्था को क्या हमारे प्रदेश में  जंग लग गया है , जो आज तक राशि किसानों के खातों तक नहीं पहुँची,  प्रदेश का किसान जानना चाहता है ।

भारतीय किसान यूनियन के जिला संगठन मंत्री ,कुँवर भगवान सिंह सोलंकी , कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय पटेल , जिला युवाध्यक्ष सतीश शर्मा , जिलाध्यक्ष यतीश जाट, जिला महासचिव ईश्वर सिंह आंजना ,ने संयुक्त बयान जारी करते हुए ,हमारे संवाददाता को बताया कि , प्रदेश के अन्नदाताओं को वादे के मुताबिक मुख्यमंत्री जी द्वारा सहायता राशि अतिशीघ्र नहीं दी जाति है तो किसान हितों में हमारी यूनियन सड़कों पर उतरकर उग्र आन्दोलन करने पर विचार कर सकती है ।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ