Ticker

6/recent/ticker-posts

राम मंदिर जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह अभियान को लेकर निकाली गई यात्रा

 राम मंदिर जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह अभियान को लेकर निकाली गई यात्रा



13 ग्रामों में घुमि जनजागरण यात्रा

घोंसला । श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान को लेकर प्रत्येक हिंदू परिवार की सहभागिता और हिंदू समाज में जन जागरण हो इस हेतु से झारड़ा खंड के घोंसला मंडल में मंगलवार को  श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण निधि संगठन के द्वारा भव्य जागरण यात्रा निकाली गई । जन जागरण वाहन यात्रा का एकत्रीकरण हनुमान मंदिर विद्युत मंडल घोंसला में किया गया। यहाँ से जन जागरण यात्रा प्रारंभ होकर घोंसला मंडल के 13 ग्रामों में घुमि । यात्रा में सैकड़ों   राम भक्तों जन जागरण वाहन यात्रा में शामिल हुए । पूरा माहौल राममय हो गया था जन जागरण वाहन यात्रा में आगे डीजे चल रहे थे जिसमें भगवान राम के एक से बढ़कर एक भजन चल रहे थे उसके पीछे वाहन यात्रा चल रही थी वाहन यात्रा में जय श्री राम,भारत माता की जय, वंदे मातरम ,रामलला के वास्ते खाली कर दो रास्ते ,रामलला का ध्यान रखो मंदिर का निर्माण करो जैसे जय घोष लगाते हुए राम भक्त चल रहे थे। सभी राम भक्तों अपने अपने वाहनों पर भगवा पताका लगा कर आए थे । जन जागरण यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया । ग्राम जेल्याखेडी में खण्ड के सहसंयोजक अशोक पोरवाल ने बौद्धिक में कहा हम सभी ने राम जन्मभूमि के लिए आंदोलन में भाग तो नहीं ले सके लेकिन हमारा सौभाग्य है कि हम राम मंदिर बनते देख रहे हैं और इस अभियान के माध्यम से हम मंदिर निर्माण में सहभागिता कर रहे हैं । अंत में सभी राम भक्तों ने संकल्प लिया कि हम तन मन धन से मंदिर निर्माण के प्रत्येक हिंदू परिवार में जाकर निधि संग्रह करेंगे और अभियान के माध्यम से प्रत्येक हिंदू परिवार की सहभागिता करेंगे । वाहन यात्रा घोंसला से प्रारंभ हुई तो पलवा, बेलाखेड़ा, जेल्याखेडी, रामसरा, राघवी, लाम्बीखेड़ी, आक्या, लसुल्डिया, झांगरा, जवासिया, पिपलिया, लोहरवास होते हुए घोंसला पहुंची जहां हनुमान मंदिर पर समापन किया गया । जनजागरण वाहन यात्रा में आर.एस.एस. व पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहें ।

Sk न्यूज नेटवर्क उज्जैन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ