Ticker

6/recent/ticker-posts

स्थानीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में अनारक्षित पदों पर आरक्षण प्राप्त वर्गो की दावेदारी रोकने का बने कानून

स्थानीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में अनारक्षित पदों पर आरक्षण प्राप्त वर्गो की दावेदारी  रोकने का बने कानून 

Sk न्यूज़ नेटवर्क उज्जैन (घट्टिया)- मध्यप्रदेश में स्थानीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन का शंखनाद हो चुका है । परन्तु सदैव की भाँति इस बार भी सामान्य (अनारक्षित) वर्ग इन चुनावों में भी अपने को ठगा ही महसूस करने वाला है । क्योंकि अनारक्षित पदों पर भी आरक्षित वर्गो के लोग दावेदारी ठोक कर सामान्य वर्ग का चुनावी गणित बिगाड़कर उनको पाले से बाहर करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ! अतः सामान्य (अनारक्षित) वर्ग अपने हक के लिए आगे आकर सरकार से अपने लिए आरक्षण माँगे या फिर इस कुव्यवस्था को बदलने के लिए कानून बनाने की माँग करें ,अन्यथा अनारक्षित वर्ग का इसी प्रकार दमन होता रहेगा , इस आशय की जानकारी हमारे संवाददाता को   सामाजिक कार्यकर्ता ,सतीश शर्मा , कुँ. भगवान सिंह सोलंकी ,ने देते हुए बताया कि राज्य सरकार अनारक्षित पदों पर आरक्षित वर्गो की दावेदारी को रोकने का कानून पारित करें ,या सामान्य (अनारक्षित) वर्ग को भी आरक्षण प्रदान करें अन्यथा अनारक्षित वर्ग भी अपने हक के लिए सड़कों पर आकर  आन्दोलन करने से पीछे नहीं हटेगा ।।

सुरेश डाबी ,डिप्टी ब्यूरो चीफ ,जिला उज्जैन-9111283602

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ