Ticker

6/recent/ticker-posts

अपर कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई की गई

 अपर कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई की गई



 उज्जैन 26 अक्टूबर। मंगलवार को बृहस्पति भवन में अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद एवं अन्य अधिकारियों द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई।


 ग्राम जरखोदा तहसील उज्जैन निवासी मांगीलाल पिता बगदीराम ने आवेदन दिया कि उन्हें गांव के कुछ लोगों द्वारा दो साल पहले कृषि भूमि पर कार्य करने के लिये काम पर रखा गया था, परन्तु अभी तक उन्हें उनके कार्य की मजदूरी नहीं दी गई है। उनके द्वारा रुपये मांगे जाने पर उक्त लोगों द्वारा मारपीट और अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। इस पर थाना प्रभारी नानाखेड़ा एवं श्रम निरीक्षक को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।


 महिदपुर तहसील के ग्राम पाथाखेड़ा निवासी सम्पतबाई पति कालूराम ने आवेदन दिया कि वे काफी अस्वस्थ हैं तथा उनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वे अपना उपचार करा सकें, अत: उन्हें शासन द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाये। इस पर आरएमओ जिला चिकित्सालय को प्रार्थी का उचित उपचार नि:शुल्क कराने के निर्देश दिये गये।


 उज्जैन तहसील के ग्राम करोहन निवासी मोहनसिंह पिता भगवानसिंह ने आवेदन दिया कि करोहन में शासकीय भूमि पर गांव के एक अन्य व्यक्ति द्वारा अनुचित तरीके से कब्जा कर लिया गया है और आवागमन के रास्ते को रोक दिया गया है, जिसकी वजह से उन्हें और अन्य ग्रामीणजनों को आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है। इस पर तहसीलदार उज्जैन को मौके पर राजस्व निरीक्षक को भेजकर प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश दिये गये।


 बड़नगर तहसील के ग्राम पलदूना निवासी भूरेलाल पिता हीराजी ने आवेदन दिया कि ग्राम लखेसरा में उनके स्वामित्व की कृषि भूमि को गांव के एक अन्य व्यक्ति द्वारा अपने नाम से फर्जी तरीके से नामांतरण करवा लिया गया है। इस पर एसडीएम बड़नगर को मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये।


 दानीगेट निवासी दीपिका व्यास पति टींकू व्यास ने आवेदन दिया कि उनके पिता नगर पालिक निगम के प्रकाश विभाग में हैल्पर के पद पर कार्यरत थे तथा सेवा में रहते हुए विगत 26 दिसम्बर को उनका निधन हो गया। उन्होंने परिवार के सदस्यों की सहमति से नगर पालिक निगम कार्यालय में अनुकंपा नियुक्ति हेतु मार्च-2021 में आवेदन किया था, परन्तु आज दिनांक तक उनके प्रकरण का निराकरण नहीं हो सका है। इस पर आयुक्त नगर निगम को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।


 नागदा तहसील के ग्राम बनवाड़ा निवासी बद्रीलाल पिता भग्गाजी ने आवेदन दिया कि गांव में अजा बस्ती हेतु सांस्कृतिक भवन बनाये जाने के लिये दो साल पहले सांसद निधि द्वारा राशि स्वीकृत हुई थी, परन्तु सांस्कृतिक भवन के निर्माण कार्य में ईमानदारी नहीं बरती जा रही है। इस पर सीईओ जनपद पंचायत खाचरौद को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।


 महिदपुर तहसील के ग्राम पलवा निवासी रतनलाल पिता कनीराम परमार ने आवेदन दिया कि ग्राम पंचायत पलवा में नायब तहसीलदार के द्वारा कोटवार पद की भर्ती में भ्रष्टाचार किया गया है। इस पर एसडीएम महिदपुर को मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये।


 इसी प्रकार अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।


क्रमांक 3297        अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ