Ticker

6/recent/ticker-posts

पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2022 हेतु कार्यक्रम निर्धारित

 पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2022 हेतु कार्यक्रम निर्धारित



 उज्जैन 16 मार्च। मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के आगामी निर्वाचन हेतु एक जनवरी 2022 की सन्दर्भ तिथि के आधार पर पंचायतों के फोटोयुक्त मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण 2022 के लिये कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।


 इसके अनुसार सम्बन्धित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सीईओ जनपद पंचायत द्वारा नवीन परिसीमन के आधार पर क्षेत्र विभाजन का चिन्हांकन करते हुए पंचायतवार वार्ड विभाजन का आधार पत्रक 16 मार्च तक किया जायेगा। इसके बाद आधार पत्रक के अनुसार चिन्हित किये गये मतदाताओं को क्षेत्रवार (सम्बन्धित ग्राम पंचायत/वार्ड) कंट्रोल टेबल में यथास्थान शिफ्ट करने और मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन एवं युक्तियुक्तकरण तथा मतदाताओं को तदनुसार लिंक करने का कार्य 23 मार्च तक किया जायेगा।


 इसके पश्चात वेण्डर द्वारा चेकलिस्ट रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को जांच हेतु 24 मार्च तक सौंपी जायेगी। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा चेकलिस्ट की जांच करना और जांच उपरान्त परिलक्षित त्रुटियों को सुधारने के लिये चेकलिस्ट वेण्डर को वापस करने का कार्य 25 मार्च तक किया जायेगा।


 रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं वेण्डर द्वारा त्रुटियों को सुधारकर कंट्रोल टेबल का परीक्षण करना और कंट्रोल टेबल का डिजिटल हस्ताक्षर से वेरिफिकेशन एवं एकीकरण कर फोटोरहित एवं फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची जनरेट करना और रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा फोटोरहित प्रारूप मतदाता सूची वेब साइट पर अपलोड करने का कार्य 28 मार्च तक किया जायेगा।


 वेण्डर द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची का मुद्रण कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रदाय करना। साथ ही जांच सूची और डुप्लीकेट सूची प्रदान करने का कार्य एक अप्रैल तक किया जायेगा।


 रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का ग्राम पंचायत एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 4 अप्रैल तक किया जायेगा। इसके बाद रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्रारूप मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन किये जाने सम्बन्धी प्रमाण-पत्र स्केन कर अपलोड करना और कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा स्टेण्डिंग कमेटी की बैठकों का आयोजन आगामी 4 अप्रैल से 7 अप्रैल के मध्य किया जायेगा।


 प्राधिकृत कर्मचारी द्वारा दावे-आपत्ति केन्द्र पर दावे-आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 4 अप्रैल से 11 अप्रैल के अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित की गई है।


 रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दावा-आपत्ति आवेदन-पत्रों की निराकरण और निराकृत दावा-आपत्ति आवेदन-पत्रों की ईआरएमएस में प्रविष्टि 16 अप्रैल तक की जायेगी। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दावे-आपत्ति की चेकलिस्ट 18 अप्रैल तक तैयार की जायेगी।


 इसके पश्चात रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा चेकलिस्ट की जांच कर त्रुटि सुधार उपरान्त वेण्डर को वापस करने और चेकलिस्ट में त्रुटि सुधार उपरान्त डिजिटल हस्ताक्षर से वेरिफाई/अप्रुव करने के लिये 20 अप्रैल अन्तिम तिथि होगी।


 रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं वेण्डर द्वारा फोटोयुक्त और फोटोरहित अन्तिम मतदाता सूची जनरेट करने और रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा फोटोरहित अन्तिम मतदाता सूची को वेब साइट पर अपलोड करने का कार्य 21 अप्रैल तक किया जायेगा।


 वेण्डर द्वारा फोटोयुक्त अन्तिम मतदाता सूची को मुद्रित कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराने, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा फोटोयुक्त अन्तिम मतदाता सूची का ग्राम पंचायत और अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन, अन्तिम मतदाता सूची की फोटोरहित सीडी विक्रय के लिये उपलब्ध कराने और फोटोयुक्त अन्तिम मतदाता सूची के सार्वजनिक प्रकाशन का प्रमाण-पत्र स्केन कर अपलोड करने का कार्य 25 अप्रैल तक किया जायेगा।


क्रमांक 0742               अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ