Ticker

6/recent/ticker-posts

मंत्री डॉ.यादव स्काई डायविंग फेस्टिवल में शामिल हुए, अब तक 55 लोगों ने की स्काई डायविंग, सोमवार को भी स्काई डायविंग कराई जायेगी

 मंत्री डॉ.यादव स्काई डायविंग फेस्टिवल में शामिल हुए, अब तक 55 लोगों ने की स्काई डायविंग, सोमवार को भी स्काई डायविंग कराई जायेगी




उज्जैन 06 मार्च। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव रविवार को दताना हवाई पट्टी पर आयोजित किये जा रहे स्काई डायविंग फेस्टिवल में शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि मप्र पर्यटन बोर्ड द्वारा विगत 3 मार्च से उज्जैन में स्काई डायविंग का आयोजन किया जा रहा है। इसका रविवार को समापन होना था, लेकिन लोगों से बेहतरीन रिस्पाँस मिलने के कारण सोमवार को भी स्काई डायविंग का आयोजन किया जायेगा। मंत्री डॉ.यादव ने इस अवसर पर कहा कि उज्जैन पौराणिक रहस्य, रोमांच और पुरातत्व के लिये जाना जाता था, लेकिन एमपी टूरिज्म द्वारा स्काई डायविंग के लिये दताना हवाई पट्टी का प्रयोग यहां पहली बार किया जा रहा है। निश्चित रूप से इससे उज्जैन में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यहां धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से तो देश के कोने-कोने से लोग आते ही हैं, लेकिन एडवेंचर स्पोर्ट्स के आयोजन से धार्मिक दृष्टिकोण के साथ-साथ मनोरंजन की दृष्टि से भी यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि एमपी टूरिज्म की ओर से इस तरह के एडवेंचर गेम्स में दी जाने वाली सब्सिडी बढ़ाने पर भी विचार किया जायेगा, ताकि लोगों का इस ओर रूझान बढ़े और अधिक से अधिक संख्या में इसमें लोग शामिल हों। मप्र पर्यटन बोर्ड के उप संचालक श्री उमाकान्त चौधरी ने जानकारी दी कि अब तक 55 लोगों को स्काई डायविंग कराई जा चुकी है।


पहले स्काई डायविंग के लिये एडवेंचर प्रेमियों को देश के बाहर दुबई जाना पड़ता था तथा देश में हरियाणा के नॉरनोल में यह सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन अब पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर एवं मप्र पर्यटन बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री शिवशेखर शुक्ला के विशेष प्रयासों से मध्य प्रदेश के भोपाल एवं उज्जैन में प्रथम बार स्काई डायविंग कैम्प का आयोजन किया गया। आगामी 23 मार्च से 27 मार्च तक पुन: उज्जैन में स्काई डायविंग का आयोजन किया जायेगा। मध्य प्रदेश इस फेस्टिवल से देश का दूसरा स्काई डायविंग राज्य बन गया है, जो देश एवं विदेश के एडवेंचर प्रेमियों को प्रोत्साहित करेगा। आने वाले समय में और भी गतिविधियां एडवेंचर के तहत प्रदेश में बढ़ाई जायेंगी। 


श्री उमाकान्त चौधरी ने जानकारी दी कि स्काई डायविंग का संचालन पायोनियर फ्लाइंग अकादमी की पार्टनर संस्था स्काई हाई इंडिया द्वारा कराया जा रहा है, जो युनाईटेड स्टेट पैराशूट एसोसिएशन द्वारा प्रशिक्षित संस्था है और उपयोग में किया जाने वाला एयरक्राफ्ट नागरिक विमानन निदेशालय से पंजीकृत है तथा पायोनियर फ्लाइंग अकादमी डीजीसीए में नॉनशेड्यूट फ्लाइंग ऑपरेटर के रूप में दर्ज है। संस्था द्वारा प्रशिक्षित स्काई डायवर्स के सहयोग से स्काई डायविंग कराई जाती है। इसके अन्तर्गत पर्यटकों को 10 हजार फीट की ऊंचाई से स्काई डायविंग कराई जाती है।


स्काई हाई इंडिया के स्काई डाईवर रूद्र ने स्काई डायविंग की टेक्निकल जानकारी देते हुए बताया कि डायविंग के बाद पांच हजार फीट तक नीचे आने के बाद पैराशूट खोला जाता है। अभी स्काई डायवर्स के सहयोग से डायविंग कराई जा रही है। आने वाले समय में पर्यटकों को सोलो जम्प की ट्रेनिंग दी जायेगी।


मंत्री डॉ.यादव द्वारा जोधपुर से आये पर्यटक 63 वर्षीय नमोनारायण राय को स्काई डायविंग करते हुए देखा गया। डायविंग के पश्चात मंत्री डॉ.यादव ने श्री राय को बधाई दी। श्री राय ने कहा कि स्काई डायविंग का अनुभव बहुत अच्छा था। उन्हें मुक्त आसमान में पक्षी की तरह उड़ने का मौका मिला और जीवन के रोमांचक पलों में यह पल हमेशा के लिये शामिल हो गया है। पर्यटन बोर्ड द्वारा एडवेंचर के शौक को पूरा करने के लिये बहुत अच्छा आयोजन किया गया है।


क्रमांक 0631               अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ