Ticker

6/recent/ticker-posts

स्लॉट बुकिंग उपरांत 7 कार्य दिवस तक किसान अपनी फसल केंद्र पर बेच सकेंगे

 स्लॉट बुकिंग उपरांत 7 कार्य दिवस तक किसान अपनी फसल केंद्र पर बेच सकेंगे



      उज्जैन 27 मार्च । समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी हेतु स्लॉट बुकिंग की व्यवस्था शासन द्वारा की गई है। किसान भाई गेहूं खरीदी केंद्र एमपी ऑनलाइन के केंद्र, नागरिक सुविधा के केंद्र, लोक सेवा गारंटी के केंद्र एवं स्वयं के मोबाइल से ही euparjan.nic.in पर निर्धारित तिथि का, अपनी पसंद की तिथि का और अपनी पसंद का केंद्र तहसील अंतर्गत स्थापित किसी भी गेहूं खरीदी केंद्र पर अपनी उपज विक्रय करने हेतु स्लॉट बुक कर सकते हैं। स्लॉट बुकिंग के लिए निर्धारित तीन दिवस मैं अपनी उपज विक्रय करने शासन के निर्देश थे, जिसे शासन द्वारा आज दिनांक को स्लॉट  बुकिंग के उपरांत निर्धारित दिनांक से अधिकतम 7 कार्य दिवस दिवस में किसान अपनी उपज विक्रय कर सकेंगे  बुकिंग के निर्धारित तिथि के कार्य दिवस में किसान भाई को अपनी पंजीयन की पात्रता अनुसार जो फसल विक्रय करना चाहते हैं उसको करना होगा आंशिक विक्रय करने पर बाद में स्लॉट बुकिंग नहीं हो सकेगा किसान भाई आज से किसी भी केंद्र पर अपनी फसल विक्रय करने के लिए उक्त अनुसार स्लॉट बुकिंग आगामी तिथियों की कर सकते हैं समर्थन मूल्य 2015 रुपये प्रति क्विंटल पर गेहूं खरीदी 10 मई तक जिले में निर्धारित 172 केंद्रों पर की जावेगी कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को केंद्रों पर किसानों के लिए पर्याप्त छाया टेंट पानी तोल कांटे हमाल तुला वटी साफ सफाई एवं नोडल अधिकारी की प्रतिदिन केंद्रों पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं इत्यादि की समुचित तैयारी करने निर्देश दिए गए हैं एवं जिला उपार्जन समिति को को निर्देश दिए हैं कि खरीदी केंद्रों का सतत भ्रमण निरीक्षण कर समुचित व्यवस्था चाक-चौबंद की जावे एवं किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए


क्रमांक 0824            एचएस शर्मा/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ