Ticker

6/recent/ticker-posts

संभागीय हाट बाजार में गौरव मेले की तैयारी जोरशोर से जारी

 संभागीय हाट बाजार में गौरव मेले की तैयारी जोरशोर से जारी







उज्जैन 30 मार्च। आगामी 2 अप्रैल को गुड़ी पड़वा के अवसर पर  जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत की  ओर से दिनांक 1 अप्रैल  से 3 अप्रैल  तक संभागीय हाट परिसर हरिफाटक ब्रिज नील गंगा में तीन दिवसीय स्थानीय उत्पादों का व्यापार सह हस्तशिल्प मेला आयोजित किया जा रहा है। मेले की तैयारियां जोरशोर से जारी है। डोम बनाने का कार्य प्रारम्भ हो चुका है एवं बंधनवार से मेला स्थल को सजाया जा रहा है। गौरव मेले  का उद्देश्य उज्जैन की विरासत, उज्जैन के गौरवपूर्ण  उत्पादों यथा भैरवगढ़ प्रिंट, ज्वेलरी, कॉस्मेटिक, फोटो फ्रेम आदि का एक स्थान प्रदर्शन कर देश प्रदेश में उनकी पहचान स्थापित करना है। इसी के साथ फूड झोन भी स्थापित किया जा रहा है।


उज्जैन गौरव दिवस मेले में  विभिन्न गतिविधियों को सम्मिलित किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिवस विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सायं 6 से रात्रि 8 बजे तक किया जावेगा। इस दौरान बच्चो कि लिये खान-पान एवं झूले की व्यवस्था भी  होगी। मेले में विभागों के द्वारा विभागीय कार्यों की प्रदर्शिनीय एवं उज्जैन की  प्रगति की कहानी दर्शाई जा रही है।


क्रमांक 0879            एचएस शर्मा/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ