Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व क्षय दिवस पर जन-जागरूकता रैली आयो

 विश्व क्षय दिवस पर जन-जागरूकता रैली आयो



जित


 उज्जैन 24 मार्च। गुरूवार को टीबी मुक्त भारत-2025 की तर्ज पर विश्व क्षय दिवस के अवसर पर जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। उज्जैन उत्तर के विधायक श्री पारस जैन और श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाई गई। रैली जिला क्षय केन्द्र से प्रारम्भ होकर शहीद पार्क पहुंची। अतिथियों द्वारा मल्टी ड्रग रजिस्टेंट टीबी पेशेंट को नवीन शॉर्टर ओरल रेजिमेन के अन्तर्गत बीडाक्युलीन औषधी प्रदान की गई। यह औषधी सिर्फ शासकीय अस्पतालों में ही उपलब्ध है, जिसे समान रूप से पब्लिक एवं प्रायवेट एमडीआर टीबी मरीज को चिन्हित कर समान रूप से प्रदाय किया जाता है।


 सीएमएचओ डॉ.संजय शर्मा द्वारा जानकारी दी गई कि वर्तमान में उज्जैन जिले में कुल 4242 क्षय रोगी (पब्लिक एवं प्रायवेट) हैं, जिसमें से 34 एमडीआर, 3713 पल्मोनरी और एक्स्ट्रा पल्मोनरी एवं 495 बाल रोगी हैं। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में मिशन मोड में कार्य किया जा रहा है। इसमें अधिक से अधिक क्षय रोगियों को चिन्हित कर उनका पूर्ण नि:शुल्क उपचार करना, उनका दो वर्ष तक फॉलोअप पोषण सहायता योजना में 500 रुपये प्रतिमाह उपचार के दौरान प्रदान करना, स्टेण्डर्ड टीबी केयर करना, साथ ही पल्मोनरी क्षय रोगियों के परिवार के सदस्यों को बचाव के लिये छह माह तक टीबी प्रीवेंटिव थैरेपी के रूप में बचाव के लिये औषधी प्रदान की जाना है।


 टीबी मुक्त भारत-2025 की दिशा में गत माह उज्जैन जिले में सब-नेशनल सर्टिफिकेट सर्वे किया गया, जिसमें भाग लेने वाले वॉलेंटियर को उत्कृष्ट कार्य के लिये गुरूवार को सर्टिफिकेट प्रदान किये गये। मेडिकल कॉलेज के श्वसन रोग विभाग और पीएसएम विभाग के द्वारा क्षय रोग पर जागरूकता के लिये विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।


क्रमांक 0789               अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ