Ticker

6/recent/ticker-posts

उपार्जन एवं तौलकांटा के लिये समिति गठित

 उपार्जन एवं तौलकांटा के लिये समिति गठित



उज्जैन 10 मार्च। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 में उपार्जित होने वाले गेहूं की साफ-सफाई व्यवस्था के लिये उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं सफाई मशीन स्थापित करने तथा चिन्हित स्थानों पर तौलकांटा लगाने के लिये विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये हैं1 शासन के निर्देशानुसार गेहूं की सफाई मशीन स्थापित करने एवं चिन्हित स्थानों पर तौलकांटा लगाने के लिये अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की अध्यक्षता में दो समितियां गठित की गई है।


जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमएल मारू ने बताया कि उपार्जित होने वाले गेहूं की साफ-सफाई व्यवस्था के लिये गठित समिति एवं तौलकांटा हेतु गठित समिति में जिला प्रबंधक नान, जिला आपूर्ति नियंत्रक, सीसीबी के महाप्रबंधक, उप संचालक कृषि, कृषि अभियांत्रिकी अधिकारी, वेयर हाऊस प्रबंधक व लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को रखा गया है। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि उक्त समिति आवश्यक टेण्डर प्राप्त करने एवं कार्य आदेश जारी करने के लिये समस्त कार्यवाही सुनिश्चित करेगी।


क्रमांक 0677            एचएस शर्मा/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ