Ticker

6/recent/ticker-posts

शिप्रा में डूबते हुए 12 वर्षीय बालक को होमगार्ड के जवानों ने बचाया

 शिप्रा में डूबते हुए 12 वर्षीय बालक को होमगार्ड के जवानों ने बचाया



उज्जैन 15 अप्रैल। शुक्रवार 15 अप्रैल को दोपहर में  सिद्धाश्रम एवं दत्त अखाड़ा रपट के मध्य रामघाट आरती स्थल पर परिवार के साथ रामघाट पर क्षिप्रा में स्नान कर रहे अकोला महाराष्ट्र निवासी 12 वर्षीय बालक ओम पिता नरेंद्र स्नान के दौरान एकाएक गहरे पानी में डूबने लगा। उसी दौरान घाट पर पेट्रोलिंग कर रहे होमगार्ड जवान  विजेंद्र सिंह  एवं विकास मालवीय ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल नदी में डूब रहे बालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वर्तमान में रामघाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु होमगार्ड के 27 जवानों के द्वारा 3 शिफ्ट में ड्यूटी संपादित की जा रही है एवं प्रत्येक सप्ताह के लिए एक प्रभारी प्लाटून कमांडर को रामघाट पर  नियुक्त किया गया है।  इस सराहनीय कार्य के लिए जिला सेनानी द्वारा टीम को प्रशंसा से पुरस्कृत किया गया। 


क्रमांक 1042       उज्जैनिया/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ