Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री ने नवाखेड़ा में प्रतिभा स्वराज प्रा.लि. कंपनी के ग्रीन गारमेंट फैक्टरी का भूमि पूजन किया, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 275 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया, उज्जैन में चहुंओर विकास की शिप्रा बह रही है -मुख्यमंत्री श्री चौहान

 मुख्यमंत्री ने नवाखेड़ा में प्रतिभा स्वराज प्रा.लि. कंपनी के ग्रीन गारमेंट फैक्टरी का भूमि पूजन किया, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 275 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया, उज्जैन में चहुंओर विकास की शिप्रा बह रही है -मुख्यमंत्री श्री चौहान














 उज्जैन 02 अप्रैल। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को उज्जैन के नवाखेड़ा में प्रतिभा स्वराज प्रा.लि. कंपनी के ग्रीन गारमेंट फैक्टरी का भूमि पूजन किया। साथ ही जिले के 275 करोड़ रुपये के 57 विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चैत्र प्रतिपदा एवं गुड़ी पड़वा की बधाई देते हुए कहा कि आज हम इस पावन अवसर पर उज्जैन का जन्मदिन गौरव दिवस के रूप में मना रहे हैं। सम्राट विक्रमादित्य के शासनकाल में उज्जयिनी सर्वश्रेष्ठ नगरों में से एक था। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रीन गारमेंट फैक्टरी के बनने से निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। उज्जैन जिले में चार हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। उज्जैन जिले में जगह-जगह विकास के कार्य दिख रहे हैं। मेडिकल डिवाइस पार्क शीघ्र ही बनेगा। साथ ही कर्नाटक की बायोटेक कंपनी भी अपना उद्योग स्थापित करने के लिये आयेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सबको देखते हुए लग रहा है कि उज्जैन में चहुंओर विकास की शिप्रा बह रही है। न केवल सड़क, बिजली, पानी, अपितु हर क्षेत्र में उज्जैन का विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मैं उज्जैन को आगे बढ़ता देखता हूं तो मुझे लगता है मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो गया है और मेरा जीवन धन्य हो गया है।


 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नवाखेड़ा में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज उज्जैन अपना गौरव दिवस मना रहा है। यह एक अदभुत क्षण है। इस अवसर पर अनेक संकल्प लिये जायेंगे। आज महाकाल की नगरी अवन्तिका का न केवल सांस्कृतिक पुनर्रूद्धार हो रहा है, अपितु संस्कार, संस्कृति, सामाजिक विकास का पुनर्रूत्थान हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही उज्जैन में एक और उद्योग का भूमि पूजन किया जायेगा। इस उद्योग की स्थापना से जिले में पांच हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। मैं भी प्रदेश के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोडूंगा। जन-भागीदारी एवं सरकार के सहयोग से उज्जैन को आगे ले जायेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि विभिन्न उद्योगों की स्थापना से महिलाओं को भी रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रतिभा स्वराज प्रा.लि.कंपनी अपने उत्पादों का विदेश में निर्यात करेगी। वैसे ही हमारा गोल्डन गेहूं देश में नहीं देश से बाहर भी निर्यात होगा।


 मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकाल विस्तारीकरण के तहत महाकाल परिसर का विकास हो रहा है। यह विकास ऐतिहासिक पुनर्रूत्थान का विकास है। आज महाकाल की नगरी का जो स्वरूप दिख रहा है वह अदभुत है। उज्जैन का औद्योगिक पुनर्वास हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जून माह में पुन: यहां विभिन्न उद्योगों के भूमि पूजन के लिये आयेंगे।


 प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें मुख्यमंत्री श्री चौहान जैसा शासक मिला है, जो महाकाल परिसर का जीर्णोद्धार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शिक्षा, सामाजिक, धार्मिक एवं आर्थिक क्षेत्र में विकास हुआ है। डॉ.यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के आग्रह पर गुड़ी पड़वा के अवसर पर उज्जैन का जन्मदिन गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उज्जैनवासियों से सदैव स्नेह बनाकर रखते हैं।


औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने इस अवसर पर सभी को गुड़ी पड़वा पर्व की बधाई देते हुए कहा कि कुछ समय पूर्व जब मुख्यमंत्री उज्जैन आये थे, तब किसी ने भी नहीं सोचा था कि वे विभिन्न उद्योगों को उज्जैन में लेकर आयेंगे। कभी भी किसी ने नहीं सोचा था कि टेक्सटाईल उद्योग दक्षिण भारत को छोड़कर मध्य प्रदेश में भी निवेश करेगी। उन्होंने कहा कि मेडिकल डिवाइस पार्क, कर्नाटक बायोटेक, अमूल जैसी कंपनियां जिले में आने वाली हैं। जिले में 1500 से 2 हजार करोड़ रुपये तक का निवेश आयेगा। इससे 15 से 20 हजार लोगों को रोजगार की प्राप्ति होगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न रोजगार प्राप्त होने से महिलाओं का भी सशक्तिकरण होगा। उन्होंने कहा कि उज्जैन की नगरी महाकाल की नगरी है, जहां विकास के कार्य को कोई भी नहीं रोक सकता है।


इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रतिभा स्वराज प्रा.लि.कंपनी के मालिक श्री शिवकुमार चौधरी ने कहा कि वे हृदय से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने भूमि पूजन के लिये समय निकाला। उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर 2007 को पीथमपुर में प्रतिभा सिंटेक्स का भूमि पूजन मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा ही किया गया था। अब प्रतिभा स्वराज प्रा.लि.कंपनी के ग्रीन गारमेंट फैक्टरी का भूमि पूजन भी मुख्यमंत्री के द्वारा किया जा रहा है। प्रतिभा सिंटेक्स के एमडी श्री श्रेयस्कर चौधरी ने बताया कि ग्रीन गारमेंट फैक्टरी के भूमि पूजन से हजारों लोगों के सपनों को उड़ान मिलेगी। अगले नौ महीनों में सर्वश्रेष्ठ इकाई बनकर तैयार हो जायेगी। कंपनी अपने कर्मचारियों को एक आनन्ददायक जिन्दगी देना चाहती है।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का सन्देश दिया। कार्यक्रम में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, श्री बहादुरसिंह चौहान, जनप्रतिनिधि श्री विवेक जोशी, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, श्री माखनसिंह, श्री अनिल जैन कालूहेड़ा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, आम नागरिकगण, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण मौजद थे।


क्रमांक 0923           रश्मि देशमुख/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ