Ticker

6/recent/ticker-posts

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने 47 लाख 88 हजार की लागत के 4 निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया, आमजन को नववर्ष की शुभकामनाएं दी

 उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने 47 लाख 88 हजार की लागत के 4 निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया, आमजन को नववर्ष की शुभकामनाएं दी







 उज्जैन एक अप्रैल। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने गुड़ी पड़वा के अवसर पर नववर्ष की आमजन को हार्दिक मंगलकामनाएं एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सबके घरों में सुख-समृद्धि आये, ऐसी ईश्वर से कामना की है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने आज उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के चार स्थानों पर 47 लाख 88 हजार 282 रुपये की लागत के अलग-अलग निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उज्जैन में करोड़ों रुपये के विकास कार्य हो रहे हैं। इसी तरह शहर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत भी पक्के मकानों के लिये करोड़ों रुपये की राशि उपलब्ध कराई गई है। जिन गरीबों के कच्चे मकान हैं वे योजना के तहत आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं, ताकि उन्हें भी प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अन्तर्गत पक्के मकान हेतु राशि उपलब्ध कराई जा सके।


 उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने सर्वप्रथम मक्सी रोड स्थित वार्ड-40 अमृत नगर कॉलोनी नाली निर्माण कार्य के लिये 14 लाख 21 हजार 565 रुपये, इसी वार्ड में बजरंग नगर कॉलोनी में नाली निर्माण कार्य के लिये 14 लाख 94 हजार 743 रुपये, वार्ड-43 वल्लभ नगर में सीमेन्ट-कांक्रीट रोड निर्माण कार्य के लिये 11 लाख 99 हजार 674 रुपये और इन्दौर रोड स्थित वार्ड-48 के तृप्ति विहार कॉलोनी में शर्माजी के घर के पास सीसी रोड व क्रॉस ड्रेन निर्माण कार्य के लिये 6 लाख 73 हजार रुपये की लागत के कार्यों का विधिवत भूमि पूजन किया।


 भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर उन्होंने गुड़ी पड़वा 2 अप्रैल के दिन होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि उज्जैन गौरव दिवस के अवसर पर हर घर में रोशनी करें। अपने घरों के सामने रंगोली बनायें। शोभा यात्राएं निकाली जायेगी। इसकी जानकारी से अवगत जनता को कराया। बाईक रैली  की जानकारी भी दी। इसी तरह उन्होंने उपस्थित जन-समुदाय को अवगत कराया कि 2 अप्रैल के दिन ही जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत की ओर से तीन दिवसीय संभागीय हाट परिसर हरिफाटक ब्रिज के नीचे नीलगंगा में उत्पादों का व्यापार सह हस्त शिल्प मेला आयोजित किया गया है। गौरव मेले का उद्देश्य उज्जैन की विरासत, उज्जैन के गौरवपूर्ण उत्पादों यथा- भैरवगढ़ प्रिंट, ज्वेलरी, कॉस्मेटिक, फोटो फ्रेम आदि का एक स्थान पर प्रदर्शन कर देश-प्रदेश में उनकी पहचान स्थापित करने हेतु गौरव मेला आयोजित किया गया है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने उपस्थित जनता को बताया कि बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उद्योग स्थापित किये जा रहे हैं। इस हेतु पूर्व में भी देवास रोड स्थित नागझिरी के समीप मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भूमि पूजन किया गया था। इसी तरह आज 2 अप्रैल गुड़ी पड़वा के दिन शाम को इन्दौर रोड स्थित तपोभूमि के आगे प्रतिभा सिंटेक्स का भूमि पूजन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किया जायेगा। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने उपस्थित जन-समुदाय को जानकारी देते हुए बताया कि गुड़ी पड़वा 2 अप्रैल को रात्रि के समय रामघाट पर श्री कैलाश खेर की गीत निशा का कार्यक्रम भी आयोजित होगा। वहीं नौ दिवसीय उज्जैन शहर में अलग-अलग स्थानों पर विक्रमोत्सव का कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है।


 भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर सर्वश्री संजय अग्रवाल, श्री संतोष यादव, आनन्द खिची, पर्वतसिंह जाट, हरीश सोलंकी, मुकेश यादव, मुकेश बाथम, दिनेश जाटवा, पंकज मिश्रा आदि क्षेत्रवासीगण उपस्थित थे।


क्रमांक 0909              उज्जैनिया/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ