Ticker

6/recent/ticker-posts

अस्पतालों में पीड़ितों की स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखने का दायित्व चिकित्सा से जुड़े सेवकों का, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव एवं सांसद ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवीन भवन का लोकार्पण किया

 अस्पतालों में पीड़ितों की स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखने का दायित्व चिकित्सा से जुड़े सेवकों का, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव एवं सांसद ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवीन भवन का लोकार्पण किया






उज्जैन 15 अप्रैल। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव एवं सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने शुक्रवार 15 अप्रैल को पूर्वाह्न में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिन्तामन जवासिया के नवीन भवन निर्माण कार्य का विधिवत फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि अस्पतालों में आने वाले पीड़ितों की समय पर स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखने का दायित्व चिकित्सा से जुड़े चिकित्सकों एवं अन्य सेवकों का है। अस्पतालों में चौबीस घंटे चिकित्सक एवं चिकित्सा से जुड़े सेवक अपनी ड्यूटी ईमानदारी से कर मानवीय आधार पर पीड़ितों की सेवा करें। आने वाले समय में चिन्तामन जवासिया उज्जैन का ही हिस्सा बनने वाला है। क्षेत्र में कई विकास के कार्य हो रहे हैं। उज्जैन चारों तरफ से फोरलेन से जुड़ रहा है।


उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि धीरे-धीरे अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं के लिये कायाकल्प किया जा रहा है। स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो, इसका तेजी से प्रयास किया जा रहा है। उप स्वास्थ्य केन्द्र चिन्तामन जवासिया को नये भवन सौंपकर स्वास्थ्य से जुड़े सेवकों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी के साथ कर पीड़ितों की सेवा करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में उज्जैन में बेहतर प्रयास किये जा रहे हैं, ताकि आने वाले समय में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराये जा सकेंगे।


सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि नवीन स्वास्थ्य केन्द्र भवन में सभी प्रकार के टेस्ट किये जायें। जिले में अस्पतालों के नवीन भवनों का निर्माण भी किया जा रहा है। चिन्तामन जवासिया में नवीन स्वास्थ्य केन्द्र बनने से आसपास के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। इसलिये क्षेत्रवासियों को बधाई। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र में महिला चिकित्सक की ड्यूटी भी लगाई जाये, ताकि महिलाओं की स्वास्थ्य सम्बन्धी जांचें, परीक्षण आदि हो सके। प्रदेश के साथ-साथ उज्जैन जिले में निरन्तर विकास के कार्य किये जा रहे हैं। उज्जैन की दिशा एवं दशा बदल चुकी है।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय शर्मा ने नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि नवीन भवन निर्माण कार्य के लिये 131.96 लाख रुपये व्यय किये गये हैं। नवीन भवन में एक चिकित्सक एवं एक आयुष चिकित्सक के साथ अन्य स्वास्थ्यकर्मी पदस्थ रहेंगे, जिससे आसपास के ग्रामीण अंचलों से आने वाले पीड़ितों का उपचार किया जायेगा। अस्पताल में सभी प्रकार के टेस्ट किये जायेंगे और शीघ्र जिला अस्पताल से इसकी रिपोर्ट उपलब्ध उप स्वास्थ्य केन्द्र पर उपलब्ध कराई जायेगी। कार्यक्रम के प्रारम्भ में ग्राम पंचायत के सरपंच श्री राजेश शर्मा ने स्वागत भाषण देकर ग्राम पंचायत की ओर से मुख्य अतिथि को अभिनन्दन पत्र पढ़कर उन्हें भेंट किया। इससे पूर्व अतिथियों का साफा बांधकर एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों ने हितग्राहियों को आर्थिक सहायता राशि के चेक भेंट किये। नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र का अतिथियों ने निरीक्षण किया और ग्रामीणों को बधाई प्रेषित की। अतिथियों ने इसी तरह ग्राम पंचायत चिन्तामन जवासिया में ग्राम पंचायत द्वारा किये गये नवीन आंगनवाड़ी भवन विधायक निधि से पुलिया निर्माण कार्य एवं 15वा वित्त आयोग से एक और पुलिया निर्माण का भी शिलालेख का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सर्वश्री करणसिंह आंजना, रमेश वर्मा, अनिल शर्मा, शोभाराम मालवीय, उप सरपंच श्री उमरावसिंह सोलंकी, सचिव सत्यनारायण सचिव, सह सचिव गणेश चौधरी, सीएमएचओ डॉ.संजय शर्मा सहित ग्रामीणजन, अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित थे।


क्रमांक 1037       उज्जैनिया/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ