Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वयंसेवी संस्थाएँ गरीबी दूर करने के प्रयासों में उत्प्रेरक बनें : राज्यपाल श्री पटेल, वित्तीय संसाधनों को एकत्र कर लोगों को आत्म-निर्भर बनाएँ

 स्वयंसेवी संस्थाएँ गरीबी दूर करने के प्रयासों में उत्प्रेरक बनें : राज्यपाल श्री पटेल, वित्तीय संसाधनों को एकत्र कर लोगों को आत्म-निर्भर बनाएँ



 उज्जैन 09 अप्रैल। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि विकास की विविध भूमिकाओं में गरीबों को जोड़ कर उनकी गरीबी दूर करने के प्रयासों में स्वयंसेवी संस्थाएँ उत्प्रेरक की भूमिका में आगे आएँ। उन्होंने कहा कि वित्तीय संसाधनों को एकत्र कर लोगों को आत्म-निर्भर बनाने के प्रयासों में उनकी भूमिका निर्णायक हो सकती है। उन्होंने राज्य की तीव्र आर्थिक प्रगति के लिए प्रदेश सरकार को बधाई दी।


 राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाएँ स्वयं का उदाहरण प्रस्तुत कर समाज में बदलाव के प्रयास करें। सिकल सेल नियंत्रण में उनके सहयोग की अपेक्षा करते हुए बताया कि प्रदेश के करीब पौने दो करोड़ जनजातीय आबादी का एक बड़ा भाग आनुवांशिक रोग सिकल सेल से पीड़ित है। उन्होंने सबसे पहले राजभवन में सिकल सेल जाँच शिविर लगवाया था। इसमें 55 में 12 सिकल सेल वाहक मिलें थे, जो स्थिति की गंभीरता को बताता है। उन्होंने बताया कि सिकल सेल एनीमिया रोग नियंत्रण की दिशा में केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा सार्थक प्रयास किए गए हैं। रोग की जांच का कार्य अलीराजपुर और झाबुआ जिले में व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने रोग की प्रकृति, स्वरूप और नियंत्रण की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2006 में जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। तब सिकल सेल नियंत्रण का व्यापक स्तर पर कार्य किया गया था। राज्यपाल ने अपने अनुभवों का उल्लेख करते हुए बताया कि विश्व में सिकल सेल रोग अधिकांशतः जनजातीय समाज में पाया गया है। अभी तक रोग का पूरी तरह से इलाज नहीं खोजा जा सका है। लेकिन रोग की सही समय पर विशेषकर गर्भावस्था में जांच, आवश्यक उपचार और उचित जीवन शैली से रोग के दुष्प्रभावों को कम कर जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है। उन्होंने प्लास्टिक मुक्त झाबुआ जिले के जनजातीय ग्राम का उल्लेख करते हुए ग्रामीणों में पर्यावरणीय चेतना विकसित करने के स्वयंसेवी प्रयासों की महत्ता बताते हुए कहा कि समाज में बड़ा वर्ग सेवा कार्यों में सहयोग के लिए तत्पर है। जरूरत निस्वार्थ और सेवा भाव से कार्य के परिणाम देने की है।


क्रमांक 0986 अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ