Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री आवास की राशि हितग्राही के खाते में स्वीकृति के तुरन्त बाद डाली जाये, लापरवाही की शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जायेगी, कलेक्टर ने टीएल बैठक में दिये निर्देश

 प्रधानमंत्री आवास की राशि हितग्राही के खाते में स्वीकृति के तुरन्त बाद डाली जाये, लापरवाही की शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जायेगी, कलेक्टर ने टीएल बैठक में दिये निर्देश



 उज्जैन 04 अप्रैल। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन एवं अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन को लेकर दिशा-निर्देश दिये हैं कि जैसे ही प्रधानमंत्री आवास के लिये हितग्राही को राशि आवंटित होती है, तुरन्त राशि हितग्राही के खाते में ट्रांसफर होना चाहिये। कलेक्टर ने कहा कि लापरवाही एवं अनाधिकृत मांग की शिकायत होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने बैठक में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के मामले में जिले में शेष रहे 305 किसानों का रकबा दो दिन में सत्यापित करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद, नगर निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता, जिले के सभी एसडीएम एवं सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।


 बैठक में कलेक्टर ने निम्नानुसार निर्देश दिये :-


• जल जीवन मिशन के तहत 30 मार्च को ही आयोजित कार्यक्रम में जिले की 21 नल जल योजनाओं का लोकार्पण किया गया। कलेक्टर ने सभी 21 नल जल योजनाओं को ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि जल जीवन योजना के तहत जल संवर्धन संरचनाओं का निर्माण किया जाये।


• मध्याह्न भोजन योजना में राज्य सरकार के निर्देश पर मूंग भी प्रदान किये जायेंगे। इस योजना का शुभारम्भ प्रदेश में 11 एवं 12 अप्रैल को किया जायेगा।


• कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को आंगनवाड़ी गोद लेकर आंगनवाड़ियों के अधोसरंचना के विकास में भागीदारी करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने कहा है कि आगामी टीएल में विभागवार उपलब्धि का प्रजेंटेशन दिया जाये।


• कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को अनुकम्पा नियुक्ति के लिये खाली पदों की जानकारी प्रेषित करने तथा बीपीएल में प्राप्त सभी अपीलों का निराकरण करने के लिये कहा है।


• आगामी 7 अप्रैल को अन्न उत्सव का आयोजन होगा। प्रत्येक उचित मूल्य दुकानों के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिये हैं।


क्रमांक 0931            एचएस शर्मा/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ