Ticker

6/recent/ticker-posts

मंत्री डॉ.यादव भारत स्काऊट गाईड की संभागीय समीक्षा बैठक में शामिल हुए

 मंत्री डॉ.यादव भारत स्काऊट गाईड की संभागीय समीक्षा बैठक में शामिल हुए




उज्जैन 23 अप्रैल। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव शनिवार को टॉवर चौक स्थित भारत स्काऊट गाईड कार्यालय में आयोजित की जा रही उज्जैन और इन्दौर संभागस्तरीय समीक्षा बैठक में शामिल हुए। मंत्री डॉ.यादव ने इस अवसर पर कहा कि मालवा क्षेत्र हमेशा से ही देशभक्ति तथा सेवा भावना से ओतप्रोत रहा है। यहां सम्राट विक्रमादित्य जैसे विराट व्यक्तित्व हुए हैं। पं.मदनमोहन मालवीय ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना की थी। वे महिदपुर के इन्दौख के रहने वाले थे। मालवा की सभ्यता से सदैव जुड़े रहने के लिये उन्होंने अपने नाम में मालवीय जोड़ा। देवी अहिल्या और राजा भोज भी मालवा क्षेत्र के ही थे। हमें इस सेवा के भाव को सदैव अपने अन्दर सक्रिय स्थिति में रखना है।


मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि मानव सेवा का संकल्प हमें लेना है और जीवनभर इसी मार्ग पर चलना है। आज भारत स्काऊट गाईड कार्यालय में इन्दौर और उज्जैन संभाग के विभिन्न जिलों से आये स्काऊट्स बैठक में मौजूद हैं। स्काऊट गाईड के सभी जिला कार्यालयों को मंत्री डॉ.यादव ने अपनी ओर से 21-21 हजार रुपये की राशि जनसम्पर्क निधि से भेंट किये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि टॉवर चौक स्थित स्काऊट गाईड कार्यालय के भूतल पर मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिये स्पीच थैरेपी तथा फिजियोथैरेपी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यहां के चिकित्सक द्वारा सेवा भाव से यह कार्य किया जा रहा है। भविष्य में स्काऊट गाईड के जिला कार्यालयों में इस प्रकार के डे-केयर सेन्टर बनाये जायेंगे। दिव्यांग बच्चों के लिये जो भी सेवा करना होगी, हम करेंगे।


मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि नई शिक्षा नीति में एनएसएस, एनसीसी और विभिन्न खेलों के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को गौरवशाली अतीत को भी हमने जोड़ने का प्रयास किया है। भारत स्काऊट गाईड द्वारा आगे भी सेवा भाव के साथ अपनी भूमिका का निर्वाह किया जायेगा। उज्जैन प्रदेश का पहला जिला है, जहां स्काऊट गाईड कार्यालय के द्वारा फिजियोथैरेपी सेन्टर प्रारम्भ किया गया है। मंत्री डॉ.यादव ने सभी को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी और कहा कि स्काऊट गाईड की अन्य समस्याओं का भी निदान करने का प्रयास किया जायेगा।


बैठक में विधायक श्री पारस जैन, भारत स्काऊट गाईड के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रकाश चित्तौड़ा, श्री रमेशचंद्र शर्मा, श्री विष्णु वर्मा, श्रीमती चंद्रकांता उपाध्याय, श्री अनोखीलाल शर्मा, श्री सदाशिव वर्मा, वरिष्ठ स्काऊट श्री सुरेश पाठक, डीओसी सुश्री अनुभूति सिंह एवं अन्य स्काऊट मौजूद थे।


क्रमांक 1117               अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ