Ticker

6/recent/ticker-posts

मानसिक मंद दिव्यांगजनों की जीवन यात्रा सुगम बने एवं सफल हो, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने स्पेशल ओलम्पिक भारत के तहत मेडिकल स्क्रीनिंग कार्यक्रम का शुभारम्भ किया





 मानसिक मंद दिव्यांगजनों की जीवन यात्रा सुगम बने एवं सफल हो, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने स्पेशल ओलम्पिक भारत के तहत मेडिकल स्क्रीनिंग कार्यक्रम का शुभारम्भ किया


उज्‍जैन 05 अप्रैल। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में विक्रम कीर्ति मन्दिर में जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त कल्याण द्वारा आयोजित स्पेशल ओलम्पिक्स भारत मप्र मानसिक दिव्यांगजनों के लिये मेडिकल स्क्रीनिंग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि मानसिक मंद दिव्यांगजनों की जीवन यात्रा सुगम बने एवं सफल हो, यही सबकी उम्मीद होना चाहिये। दिव्यांगजन परिवार का हिस्सा बने और उनकी हरसंभव हम सब मिलकर मदद करें। स्पेशल ओलम्पिक्स का मुख्य उद्देश्य मानसिक रूप से नि:शक्त व्यक्तियों को अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमता करने का मौका मिले। साथ ही वे समाज में एक प्रतिष्ठा प्राप्त करें। उनके परिवार को किस तरह के प्रतिभागियों व उनके परिवार से मिलने का मौका मिले तथा समाज में अपना स्थान बना सके, ताकि उन्हें उनकी नि:शक्तता के साथ स्वीकृति मिले। इस अवसर पर विधायक श्री पारस जैन, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, क्षेत्रीय निदेशक श्री दीपांकर बैनर्जी, श्री विशाल राजौरिया आदि उपस्थित थे।


इस अवसर पर विधायक श्री पारस जैन ने कहा कि सरकार द्वारा इस प्रकार के दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकी प्रतिभाओं का सम्मान करना सराहनीय कदम है। इंसान अपने लिये तो जीता है, परन्तु ऐसे दिव्यांगजनों की मदद करने के लिये जीने का माद्दा होना चाहिये। ऐसे पुनीत कार्य करने से ईश्वर सदैव कृपा करते हैं। स्पेशल ओलम्पिक भारत आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत इस प्रकार के आयोजन करना प्रशंसनीय है। श्री विशाल राजौरिया ने इस अवसर पर कहा कि मानसिक मंद दिव्यांगजनों की मेडिकल स्क्रीनिंग कर उन्हें युनिक आई कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि भविष्य में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के अवसर पर आकस्मिक स्थिति में उनकी मेडिकल जानकारी एकजाई प्राप्त हो सके। यह कार्य प्रशंसनीय है। सरकार साधुवाद की पात्र है।


स्पेशल ओलम्पिक भारत मप्र के क्षेत्रीय निदेशक श्री दीपांकर बैनर्जी ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पूरा देश आजादी की 75वी जयंती पूरे हर्षोल्लास से मना रहा है। स्वतंत्र भारत के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम देशभर में आयोजित किये जा रहे हैं। इसके सफल आयोजन और कार्यान्वयन के लिये देश में जन-भागीदारी से विभिन्न अभियानों का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव एक जन-आन्दोलन बन गया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश से 75 जिलों के 75 हजार मानसिक मंद दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर अमृत महोत्सव में अपना योगदान देगा, ताकि एक विश्व रिकार्ड बनाने की मुहिम भी होगी। श्री बैनर्जी ने बताया कि मध्य प्रदेश के पांच जिलों उज्जैन, भोपाल, जबलपुर, इन्दौर एवं टीकमगढ़ का चयन किया गया है। इन चुनिन्दा पांच जिलों में से प्रत्येक जिले में एक हजार दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। आज मंगलवार 5 अप्रैल को विक्रम कीर्ति मन्दिर में आयोजित मेडिकल स्क्रीनिंग में 800 नि:शक्तों का ऑनलाइन पंजीकरण किया गया और 500 दिव्यांगजनों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई।


कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप-दीपन कर चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कलेक्टर ने श्री आशीष सिंह ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। इसी तरह श्री साबिर अहमद सिद्धिकी ने उपस्थित अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। खिलाड़ी श्री गोविन्द छपरवाल, श्री दीपक शर्मा एवं श्री अभिषेक शर्मा तथा स्वयंसेवी संस्थाओं एवं इन्दौर से आये चिकित्सकगणों का मुख्य अतिथि के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा श्री संजय अग्रवाल, श्री मुकेश यादव, श्री विजय चौधरी, जिलेभर से आये मानसिक मंद दिव्यांगजन, चिकित्सकगण आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री दिनेश दिग्गज ने किया। अन्त में आभार श्री साबिर अहमद सिद्धिकी ने प्रकट किया।


क्रमांक 0946              उज्जैनिया/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ