Ticker

6/recent/ticker-posts

रामघाट पर हुआ नववर्ष का अभिनंदन

 रामघाट पर हुआ नववर्ष का अभिनंदन



 उज्जैन 02 अप्रैल। सृष्ट्यादि कल्पादि युगादि महोत्सव नववर्ष आयोजन समिति व नवसंवत नवविचार संस्था ने रामघाट पर विक्रम नवसंवत्सर 2079 का स्वागत सूर्य को अर्ध्य देकर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी शांतिस्वरूपानंद, उज्जैन उत्तर के विधायक श्री पारस जैनजी, संस्था प्रमुख पंडित आनंदशंकर व्यास, प्रोफेसर रामराजेश मिश्र, पंडित योगेश शर्मा, श्री दिनेश जैन आदि थे। श्रीमती चीनू डे के निर्देशन में बंगाली समाज की महिलाओं ने शंख वादन किया। पंडित राघवदास के निर्देशन में इस्कॉन मंदिर के विद्वानों ने संकीर्तन किया। प्रात: 6 बजकर 27 मिनट पर सूर्य की पहली किरण को अघ्र्य प्रदान किया गया। इससे पूर्व बड़े गणेश मंदिर से भव्य कलशयात्रा आयोजित हुई। इसमें महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। तत्पश्चात अतिथियों ने भगवती शिप्रा का पूजन किया। इसके बाद सृष्टि के आदि देवता ब्रह्मा, विष्णु, महेश, मंगलकलश तथा ध्वज का पूजन किया गया। वैदिक विद्वान पंडित सोहन भट्ट, पंडित विनोद पंड्या, पंडित मुरलीमनोहर शास्त्री, पंडित पुरुषोत्तम शुक्ला, पंडित आशुतोष शास्त्री, पंडित प्रवीन शास्त्री, पंडित रामकृष्ण शास्त्री तथा वैदिक छात्रों ने संवत्सर मंत्रों का पाठ किया। अतिथियों का स्वागत पंडित संजय व्यास एवं पंडित अक्षय व्यास ने किया। अतिथियों ने इस पर्व का महत्व बताते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं प्रदान की। स्वर्गीय श्री जगराम गुप्त स्मृति सम्मान वैदिक विद्वान आचार्य केदारनाथ शुक्ल तथा महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विजयकुमार मेनन को श्री ऋषि गुप्ता द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर शिक्षाविद श्री ब्रजकिशोर शर्मा, महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य श्री राजेंद्र गुरु, पूर्व विधायक श्रीमती प्रीति भार्गव, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी, वरिष्ठ अभिभाषक श्री जियालाल शर्मा, पंडा समिति के अध्यक्ष पंडित राजेश त्रिवेदी, श्रीमती माया त्रिवेदी भी मौजूद थीं। संचालन डॉक्टर संतोष पंड्या ने किया। शिप्रा आरती के पश्चात नीम एवं मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री गुरु अखाड़ा के छात्रों ने सूर्य नमस्कार तथा आसनों का सुंदर प्रदर्शन भी किया। इस अवसर पर उपस्थित होकर सूर्य को अर्ध्य प्रदान किया गया।


क्रमांक 0925               अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ