Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर ने राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कारों के नामांकन हेतु जिला स्तरीय समितियों का गठन किया


 कलेक्टर ने राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कारों के नामांकन हेतु जिला स्तरीय समितियों का गठन किया


उज्जैन 28 सितम्बर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कारों के अन्तर्गत पंचायतों द्वारा ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया विशिष्ट क्षेत्रों और सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित करने के लिये नई पुरस्कार श्रेणियों, थिमेटिक विषयों के क्रियान्वयन आदि के आधार पर नामांकन प्रारम्भ होने, प्रश्नावली को पूर्ण भरवाने और सत्यापन के लिये जिला स्तरीय समितियों का गठन किया है।


समिति की अध्यक्ष सीईओ जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे होंगी। इसके अलावा सीएमएचओ, उप वन मण्डलाधिकारी सामान्य, जिला आयुष अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, उप संचालक उद्यानिकी, उप संचालक मत्स्य, कार्यपालन यंत्री पीएचई, जल संसाधन, आरईएस, एमपीईबी, जिला शिक्षा अधिकारी, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय, सहायक संचालक जनसम्पर्क, जिला आपूर्ति अधिकारी, प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र, जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास, जिला परियोजना प्रबंधन एनआरएलएम, जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी, एलडीएम, परियोजना अधिकारी मनरेगा, प्रभारी अधिकारी 15वा वित्त, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस, जिला समन्वयक जन-अभियान परिषद, जिला परियोजना प्रबंधक सर्वशिक्षा और जिला टीकाकरण अधिकारी समिति के सदस्य होंगे।


पंचायत/ब्लॉक/जिला/राज्य/केन्द्र स्तर पर पंचायतों को पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। इनमें सतत विकास लक्ष्यों एलएसडीजी के 9 स्थानीयकरण विषय हैं। इनमें गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत पंचायत, स्वस्थ पंचायत, बाल हितैषी पंचायत, जल संतृप्त पंचायत, स्वच्छ और हरित पंचायत, पंचायत में आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा, सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत, सुशासन वाली पंचायत और महिला हितैषी पंचायत के तहत एसडीजी की प्राप्ति में उनके निर्देशन के लिये पंचायतों को प्रोत्साहित किया जायेगा।


उपरोक्त समिति अनुभाग स्तरीय पंचायत पुरस्कारों का सत्यापन कर समय-सीमा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगी।


क्रमांक 2636        अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ