Ticker

6/recent/ticker-posts

भगवान महाकालेश्वर को समर्पित गान की लांचिंग करेंगे प्रधानमंत्री, 11 अक्टूबर को लोकार्पण कार्यक्रम में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल मुख्यमंत्री के समक्ष की जायेगी, जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा श्री महाकाल लोक के लोकार्पण की तैयारियों की समीक्षा की गई

 भगवान महाकालेश्वर को समर्पित गान की लांचिंग करेंगे प्रधानमंत्री, 11 अक्टूबर को लोकार्पण कार्यक्रम में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल मुख्यमंत्री के समक्ष की जायेगी, जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा श्री महाकाल लोक के लोकार्पण की तैयारियों की समीक्षा की गई




उज्जैन 08 अक्टूबर। शनिवार को विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्रसिंह, उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, श्री माखनसिंह, महापौर श्री मुकेश टटवाल, श्री विवेक जोशी तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में आगामी 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री द्वारा श्री महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गई।


बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री नीरज मण्डलोई, आयुक्त जनसम्पर्क श्री राघवेंद्र सिंह, प्रमुख सचिव श्री मनीष सिंह, श्री शिवशेखर शुक्ला, संभागायुक्त श्री संदीप यादव, डीआईजी श्री अनिलसिंह कुशवाह, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल और अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।


बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। लोकार्पण समारोह के दौरान प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों और अतिथियों को दिये जाने वाले स्मृति चिन्ह की डिजाईन पर विचार-विमर्श किया गया।


मंत्री श्री भूपेंद्रसिंह ने 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम में भगवान महाकालेश्वर के पूजन के साथ-साथ मां शिप्रा के पूजन का कार्यक्रम भी जोड़ने का सुझाव दिया। 11 अक्टूबर के कार्यक्रम में आने वाले सन्तजन के भोजन एवं सम्मान कार्यक्रम के लिये स्थल का चयन करने पर चर्चा की गई। मंत्री श्री सिंह ने इस हेतु नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिये गये। उक्त व्यवस्था विधायक श्री पारस जैन के नेतृत्व में करने के बारे में चर्चा की गई। कार्यक्रम में मीडिया के लिये निर्धारित किये गये स्थल पर चर्चा के दौरान जानकारी दी गई कि मीडिया के लिये अलग से दीर्घा बनाई जायेगी।


प्रमुख सचिव श्री मण्डलोई ने हेलीपेड और विभिन्न स्थानों पर विभाग द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में आने वाले आमजन के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था के सम्बन्ध में चर्चा की गई। मंत्री श्री सिंह ने निर्देश दिये कि जनता को कार्यक्रम स्थल तक आने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। प्रधानमंत्री के आगमन के लगभग आधे घंटे पूर्व ट्रैफिक को रोका जाये तथा उनके प्रस्थान के कुछ समय बाद तक ट्रैफिक को रोका जाये। अनावश्यक रूप से मार्गों को अवरूद्ध न किया जाये। मंत्री श्री सिंह ने सुझाव दिया कि प्रमुख मैरिज गार्डन की लिस्ट बनाई जाये तथा वहां पर पार्किंग की व्यवस्था हेतु प्लान बनाया जाये।


विधायक श्री पारस जैन ने सुझाव दिये कि कुछ स्थानों पर बिजली के पोल काफी नीचे हैं। उन्हें दुरूस्त करवाया जाये।


आयुक्त जनसम्पर्क श्री सिंह के द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त लोकार्पण कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु सोशल मीडिया और राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर के टीवी चैनल्स के माध्यम से कार्यक्रम का टीजर प्रसारित किया जा रहा है। प्रमुख प्रवेश द्वारों पर जनसम्पर्क के द्वारा कार्यक्रम के होर्डिंग्स लगवाये जा रहे हैं। इसके अलावा प्रमुख स्थानों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम के लाईव प्रसारण की व्यवस्था की जायेगी। स्टेज का बेकग्राउण्ड भी डिजाईन किया जायेगा।


प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने कहा कि संस्कृति विभाग द्वारा लोकार्पण समारोह के दौरान विभिन्न प्रस्तुतियां दी जायेंगी। श्री महाकाल लोक में विभिन्न स्थानों पर देश के विभिन्न राज्यों में भगवान शिव की स्तुति पर आधारित नृत्य और गायन की प्रस्तुति दी जायेगी। संस्कृति विभाग के कलाकार उज्जैन पहुंच चुके हैं। कार्यक्रमों की रिहर्सल मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष की जायेगी। श्री शुक्ला ने जानकारी दी कि भगवान महाकालेश्वर को समर्पित महाकाल गान की रचना की गई है। उक्त गान की लांचिंग प्रधानमंत्री श्री मोदी के द्वारा मेला ग्राउण्ड स्थित कार्यक्रम में करवाई जायेगी। लोकप्रिय कलाकार श्री कैलाश खैर द्वारा भी आकर्षक प्रस्तुतियां दी जायेंगी।


बैठक का समापन श्री माखनसिंह ने किया। उन्होंने कहा कि लोकार्पण समारोह के मद्देनजर एक कंट्रोल रूम बनाया जाये। आमजन के लिये विभिन्न स्थानों पर आकस्मिक चिकित्सा केन्द्र लगाये जायें। साथ ही विभिन्न स्थानों और मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें और यथासंभव एक-दूसरे का सहयोग करें। कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथियों के मन में यह एहसास हो कि यह कार्यक्रम अदभुत और अकल्पनीय है।


क्रमांक 2735        अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ