Ticker

6/recent/ticker-posts

शक्ति पर्व का आयोजन त्रिवेणी संग्रहालय के सभागार में किया गया, सिद्धिदात्री की महिमा का गान–“शक्ति पर्व” सम्पन्न

 शक्ति पर्व का आयोजन त्रिवेणी संग्रहालय के सभागार में किया गया, सिद्धिदात्री की महिमा का गान–“शक्ति पर्व” सम्पन्न




उज्जैन 02 अक्टूबर। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा संचालित त्रिवेणी कला एवं पुरातत्त्व संग्रहालय, उज्जैन में शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर सिद्धिदात्री की महिमा गान पर एकाग्र एक दिवसीय “शक्ति पर्व”  एक अक्टूबर शनिवार को उज्जैन के रामघाट के स्थान पर त्रिवेणी संग्रहालय के सभागार में आयोजित किया गया ।


कार्यक्रम की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के क्रम में प्रथम श्री कपिल यार्दे एवं साथी उज्जैन के कलाकारों ने देवी आधारित भक्ति गायन’ इस प्रस्तुति में कलाकारों ने गणेश वंदना से गायन आरंभ करते हुए माँ भगवती पर आधारित विविध भजनों की प्रस्तुति मंच पर की । इनके साथ संगतकारों में सुश्री प्रीति दीक्षित, सुश्री कल्पना टटवाल, श्री युवराज शर्मा, श्री विजय गांगोलिया, सुश्री आशा राठौर, श्री दीपक चौहान, श्री अमित शर्मा, श्री अर्जुन नामदेव (कीबोर्ड), श्री गगन शर्मा (ऑक्टोपेड), श्री अर्पित चौहान (ढोलक), श्री दीपक परिहार (तबला) ने सहयोग किया । कार्यक्रम का समापन  प्रस्तुति में  इंदौर की कलाकार सुश्री सुचित्रा हरमलकर एवं साथियों द्वारा ‘आद्या शक्ति – कथक समूह नृत्य’ की प्रस्तुति सुधी दर्शकों के समक्ष हुई । 


त्रिवेणी भारतीय सनातन संस्कृति की तीन शाश्वत धाराओं - शैव, शाक्त और वैष्णव (श्रीकृष्ण) को समर्पित अद्वितीय सांस्कृतिक केन्द्र है । संग्रहालय में विशेष अवसरों पर व्याख्यान सत्र एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के आयोजन किये जाते हैं । जिनमें शिवरात्रि पर – महाशिवरात्रि पर्व, रामनवमी पर - प्राकट्य पर्व, नवरात्रि के दोनों पक्षों में शक्ति पर्व आदि प्रमुख हैं । इसी क्रम को निरन्तर बनाए रखते हुए शारदीय नवरात्री पुनित अवसर पर शक्तिस्वरूपा देवी दुर्गा पर आधारित संध्याकालीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की गई।


क्रमांक 2684                                                                   उज्जैनिया/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ