Ticker

6/recent/ticker-posts

रबी फसल की बोवनी के लिए पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध, किसान अफवाहों पर ध्यान न दें, उर्वरक आपूर्ति में गड़बड़ करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई होगी

 रबी फसल की बोवनी के लिए पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध, किसान अफवाहों पर ध्यान न दें, उर्वरक आपूर्ति में गड़बड़ करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई होगी



उज्जैन 16 अक्टूबर। रबी फसल की बोवनी के लिए पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध है। किसान अफवाहों पर ध्यान न दें। खाद की कोई कमी नहीं है। यूरिया, डीएपी, पोटाश, एनपीके कम्पलेक्स और एसएसपी उर्वरकों का भण्डार उपलब्ध है। किसानों से अपील की है कि वे उर्वरक की जितनी उन्हें आवश्यकता है, वे उतना ही उर्वरक लें।


यदि कोई अधिक मूल्य में उर्वरक देता है तो इसकी सूचना दूरभाष क्रमांक 0755-2678403 पर दी जाए। किसानों की परेशानी तत्काल दूर की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। समय पर पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराना राज्य सरकार का कर्त्तव्य है। उर्वरक की उपलब्धता में भारत सरकार का निरंतर सहयोग प्राप्त हो रहा है। अत: चिंता की आवश्यकता नहीं है।


इस आशय के निर्देश गत दिवस मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिये और कहा कि असमय वर्षा से कई जगह खड़ी फसलों को नुकसान पहुँचा है। किसानों की समस्याओं की राज्य सरकार को जानकारी है। फसल खराब होने का प्रभाव कृषकों के जीवन और बच्चों के भविष्य तक पर पड़ता है। किसानों की तकलीफों को देखते हुए ही फसलों के सर्वे के निर्देश दिए जा चुके हैं। क्षति के आकलन के आधार पर राहत की राशि दी जाएगी, साथ ही फसल बीमा योजना का लाभ भी दिलाया जाएगा। जिन किसानों की फसल खराब हुई है, उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, सबको संकट से उबारा जाएगा।


क्रमांक 2790       उज्जैनिया/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ