Ticker

6/recent/ticker-posts

विधि के क्षेत्र में हिंदी के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विधि पुस्तकों की प्रदर्शनी-सह-विक्रय काउंटरों का आयोजन हुआ, विधि के क्षेत्र में हिंदी के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार हेतु किये जा रहे प्रयास में सहयोग प्रदान करें -प्रधान जिला न्यायाधीश श्री वाणी

 विधि के क्षेत्र में हिंदी के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विधि पुस्तकों की प्रदर्शनी-सह-विक्रय काउंटरों का आयोजन हुआ, विधि के क्षेत्र में हिंदी के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार हेतु किये जा रहे प्रयास में सहयोग प्रदान करें -प्रधान जिला न्यायाधीश श्री वाणी



उज्जैन 13 अक्टूबर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आर.के.वाणी द्वारा विधि के क्षेत्र में हिंदी के व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु किए जा रहे प्रयास में सहयोग प्रदान करने बाबत अपील करते हुए हिंदी में लिखित विधि पुस्तकों की प्रदर्शनी-सह-विक्रय काउंटरों के आयोजन के संबंध में जानकारी दी गई कि विधि और न्याय मंत्रालय (विधायी विभाग) का विधि साहित्य प्रकाशन विधि के क्षेत्र में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग के प्रयोजनार्थ राष्ट्रपति आदेशों तथा संसदीय राजभाषा समिति और विधि मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की सिफारिशों के अनुसरण में, देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों, जिला न्यायालयों में द्विभाषी केंद्रीय अधिनियमों, निर्णय पत्रिकाओं, हिंदी में लिखित श्रेष्ठ विधि पुस्तकों, भारत का संविधान, निर्वाचन विधि निर्देशिका इत्यादि की प्रदर्शनी और विक्रय काउंटरों का आयोजन 11 एवं 12 अक्टूबर को जिला न्यायालय परिसर में किया गया। यह आयोजन विधि और न्याय मंत्रालय नई दिल्ली के सचिव डॉ.नितेन चंद्र के मार्ग निर्देशन में किया गया।


 इस अवसर पर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अरविंद कुमार जैन, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई, विधि एवं न्याय मंत्रालय प्रधान सम्पादक श्री कमल कांत, सम्पादक श्री अविनाश शुक्ला, मुद्रण अधिकारी श्री ए.के. गुप्ता, सहायक प्रबंधक श्री सचिन्द्र कुमार, श्री ए.के. खासा, श्री सुनील कुमार, श्री अशोक कुमार, न्यायालयीन स्टाफ, अधिवक्तागण, पैरालीगल वॉलेंटियर्स एवं काफी संख्या में जनसामान्य उपस्थित थे।


क्रमांक 2773       उज्जैनिया/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ