Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री दशहरे पर निकलने वाली भगवान महाकालेश्वर की सवारी में शामिल हुए

 मुख्यमंत्री दशहरे पर निकलने वाली भगवान महाकालेश्वर की सवारी में शामिल हुए







उज्जैन 05 अक्टूबर। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को दशहरा पर्व पर परम्परा अनुसार निकलने वाली भगवान महाकालेश्वर की सवारी में सपत्निक शामिल हुए। दशहरे पर सवारी परम्परागत मार्ग से होती हुई दशहरा मैदान पहुंची। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान भी भक्तिपूर्वक डमरू बजाते हुए भगवान महाकाल की सवारी में शामिल हुए। सवारी जैसे ही फ्रीगंज पहुंची हल्की बारिश प्रारम्भ हो चुकी थी। मुख्यमंत्री इस दौरान बारिश में भीगते हुए सवारी के साथ चले और उज्जैन की जनता का अभिवादन किया। सवारी में आगामी 11 अक्टूबर को महाकाल लोक के होने वाले लोकार्पण के मद्देनजर महाकाल लोक की झांकी भी निकाली गई थी। मुख्यमंत्री ने आम जनता से 11 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आव्हान किया।


सवारी में प्रतिवर्ष निकालने वाली शाही सवारी की तरह विभिन्न बैण्ड, आकर्षक झांकियां मौजूद थी। बारिश के बावजूद मुख्यमंत्री का उत्साह तनिक भी कम नहीं हुआ। जनता के द्वारा भी सवारी के दौरान हर्षोल्लास और जोश की कमी देखने में नहीं आई। सवारी के दौरान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्रसिंह, वित्त मंत्री एवं उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, डॉ.सत्यनारायण जटिया, श्री बहादुरसिंह चौहान, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, श्री विशाल राजौरिया, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ला, नगर निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी आदि उपस्थित थे।


क्रमांक 2711        अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ