Ticker

6/recent/ticker-posts

सरकारी दस्तावेज मिलने से ग्रामीण अब बैंक से ऋण प्राप्त करने की सुविधा का लाभ भी ले सकेंगे, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव एवं सांसद श्री फिरोजिया ने ग्रामीणों को अपनी सम्पत्ति के हक का सरकारी दस्तावेज वितरित किये

 सरकारी दस्तावेज मिलने से ग्रामीण अब बैंक से ऋण प्राप्त करने की सुविधा का लाभ भी ले सकेंगे, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव एवं सांसद श्री फिरोजिया ने ग्रामीणों को अपनी सम्पत्ति के हक का सरकारी दस्तावेज वितरित किये






उज्जैन 02 अक्टूबर। स्वामित्व योजना के अन्तर्गत देश के समस्त जिलों के साथ-साथ उज्जैन जिले के गांवों के आबादी क्षेत्रों में सम्पत्ति सर्वेक्षण गत दिनों अभियान प्रारम्भ किया गया था। सर्वेक्षण का उद्देश्य नक्शे के आधार पर सम्पत्ति के मालिकाना हक का सरकारी दस्तावेज तैयार करना है। स्वामित्व योजना से सम्बन्धित आज रविवार 2 अक्टूबर को गांधी जयन्ती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर स्वामित्व दिवस मनाया गया। स्थानीय विक्रम कीर्ति मन्दिर में स्वामित्व दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव थे। इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने स्वामित्व के सरकारी दस्तावेज ग्रामीणों को वितरित किये। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकारी दस्तावेज मिलने से अब ग्रामीणों को बैंक से ऋण लेने में सुविधा हो सकेगी।


उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती होने से आज पवित्र दिन पर ग्रामीणों को अपनी सम्पत्ति का स्वामित्व दिवस मनाया जाकर उन्हें सरकारी दस्तावेज उपलब्ध कराये जा रहे हैं। हर एक व्यक्ति का अपना सपना होता है कि उसका स्वयं का निजी मकान हो। मकान होने के साथ उन्हें सरकारी पट्टा मिल जाये तो इससे और क्या बड़ी बात हो सकती है। यही नहीं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण योजना चलाकर लाखों लोगों को कच्चे मकान से पक्के मकान बनाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा की है।


उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि गांवों में वर्षों से अपने मकान में रहने के बावजूद भी लोगों को अपने मकान के सरकारी दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने से अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता था, परन्तु आज सरकार के इस बड़े कदम से अब ग्रामीणों को अपने मकान के हक का स्वामित्व के लिये सरकारी दस्तावेज उपलब्ध कराये गये हैं, यह प्रशंसनीय कार्य है। सुशासन की व्यवस्था में इस कार्य के लिये कोई किसी प्रकार का शुल्क नहीं है और अगर कोई शुल्क मांगता है तो तुरन्त अपने आला अधिकारियों एवं हम जनप्रतिनिधियों को तुरन्त शिकायत करना चाहिये। लालपुर एवं धतरावदा के बीच रेलवे फाटक होने से आने-जाने में समस्या ग्रामीणों को आ रही थी, परन्तु अब बहुत जल्द रेलवे क्रॉसिंग पर पुल बनाया जायेगा। इसी तरह शहरवासियों को बहुत ही जल्द उज्जैन के पास हवाई पट्टी का विस्तारीकरण किया जायेगा। उज्जैन शहर में निरन्तर विकास के कार्य हो रहे हैं।


सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने इस अवसर पर कहा कि मध्य प्रदेश में नित नये विकास के कामों की एक लम्बी सूची है। हम भलीभांति परिचित है कि ग्रामीण विकास प्रदेश की प्रगति में अहम भूमिका रखता है। स्वामित्व योजना में ग्रामीणों को अपने मकान का स्वामित्व के सरकारी दस्तावेज उपलब्ध कराये जा रहे हैं, यह प्रशंसनीय है। श्री फिरोजिया ने कहा कि पं.दीनदयाल उपाध्यायजी का कहना था कि अन्तिम पंक्ति के व्यक्ति को लाभ पहुंचाना अत्यन्त आवश्यक है। इसी कड़ी में ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ देकर अपने मकान का मालिकाना हक के सरकारी दस्तावेज उपलब्ध कराये जा रहे हैं। गांवों में कई लोग हैं जिनके पास अपनी भूमि का मालिकाना हक न होने से काफी परेशानियों का सामना करते थे, परन्तु आज उनका मालिकाना हक के सरकारी दस्तावेज उपलब्ध कराये जा रहे हैं। गांवों की बुनियादी अधोसंरचना के सुनियोजित विकास के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों को भी बल देगा। श्री फिरोजिया ने सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव एवं सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने उपस्थित ग्रामीणों को न्यौता देकर अपील की कि वे 11 अक्टूबर को महाकाल लोक का लोकार्पण करने के लिये देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आ रहे हैं और इसी दिन वे धर्मसभा को सम्बोधित करेंगे। इस धर्मसभा में आमजन सादर आमंत्रित हैं।


कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने दीप दीपन करने के बाद अनुविभागीय अधिकारी उज्जैन ग्रामीण श्री गोविन्द दुबे, भू-अभिलेख अधीक्षक सुश्री प्रीति चौहान, नायब तहसीलदार सपना शर्मा, प्रियंका मिमरोट, अनिल मोरे आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात स्वागत भाषण सुश्री प्रीति चौहान ने दिया और स्वामित्व दिवस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी और पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से एक लघु फिल्म भी उपस्थित ग्रामीणों को दिखाई।


स्वामित्व योजना के अन्तर्गत आबादी अधिकार अभिलेख अतिथियों के द्वारा ग्राम धतरावदा, लालपुर, मुंजाखेड़ी, पालखंदा, कल्याणपुरा, साहेबखेड़ी, चन्देसरा, पिपल्याराघौ, जलालखेड़ी, बामोरा, देवराखेड़ी बुजुर्ग, आकासोदा, सेमदिया, हासामपुरा, अमीरपुरा, गोंदिया एवं उमरिया खालसा के ग्रामीणों को प्रतीक स्वरूप वितरित किये। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री सतीश मालवीय, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, श्री अशोक कटारिया, श्री परेश कुलकर्णी, श्री विजय चौधरी, श्री अमेय आपटे तथा राजस्व विभाग के अधिकारी, पटवारी, ग्रामीणजन उपस्थित थे।


क्रमांक 2681                                                                   उज्जैनिया/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ