Ticker

6/recent/ticker-posts

एडीएम द्वारा जनसुनवाई की गई

 एडीएम द्वारा जनसुनवाई की गई



उज्जैन 04 अक्टूबर। मंगलवार को प्रशासनिक संकुल के सभाकक्ष में एडीएम श्री संतोष टैगोर एवं अन्य अधिकारियों द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों के निराकरण हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।


ढाबलाहर्दू निवासी सुलेमान पिता छीतर खान ने आवेदन दिया कि गांव में उनके घर के सामने एक अन्य व्यक्ति द्वारा गन्दे पानी के निकास के लिये बनाई गई नाली में मिट्टी डालकर उसे ब्लॉक कर दिया है, जिस वजह से उन्हें बहुत परेशानी हो रही है। मना करने पर सम्बन्धित व्यक्ति द्वारा आयेदिन उनके साथ लड़ाई-झगड़ा किया जाता है। इस पर सीईओ जनपद पंचायत तराना को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।


देसाई नगर निवासी साहिबा पति कल्लू खान ने आवेदन दिया कि वे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती हैं और उनके पति की बिते दिनों मृत्यु हो चुकी है। अत: उन्हें रहने के लिये आवास प्रदान किया जाये। इस पर प्रधानमंत्री आवास शाखा नगर पालिक निगम के प्रभारी अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।


यादव नगर आगर रोड निवासी अमजद पिता शब्बीर ने आवेदन दिया कि उनके बड़े भाई और भाभी द्वारा उनके मकान पर कब्जा कर लिया गया है तथा उन्हें पैतृक मकान में हिस्सा भी नहीं दिया जा रहा है। हिस्सा मांगने पर बड़े भाई के द्वारा उनके साथ कई बार मारपीट की गई है। इस पर एसडीएम ग्रामीण को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।


योगीपुरा निवासी प्रदीप उपाध्याय पिता प्रभुनारायण उपाध्याय ने आवेदन दिया कि उनके पूर्वजों के समय से ही हरसिद्धि मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं से पूजन-अर्चन कराया जा रहा था। वर्तमान में मन्दिर के पुजारी के द्वारा उनसे अनावश्यक विवाद कर पूजन-अर्चन करने नहीं दिया जा रहा है। इस पर एसडीएम उज्जैन शहर को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।


ग्राम चकरावदा तहसील घट्टिया निवासी चेनकुंवर पिता बापूजी आंजना ने आवेदन दिया कि गांव में स्थित उनके स्वामित्व की भूमि पर उनके भाई और भतीजे द्वारा उन्हें फसल बोने से रोका जा रहा है तथा अनावश्यक वाद-विवाद कर लड़ाई-झगड़ा किया जा रहा है। इस पर एसडीओ राजस्व घट्टिया को मामले की जांच कर प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिये गये।


इसी प्रकार अधिकारियों द्वारा अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।


क्रमांक 2701 अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ