Ticker

6/recent/ticker-posts

नगरीय विकास मंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा सुनहरी घाट एवं नृसिंह घाट का निरीक्षण किया गया

 नगरीय विकास मंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा सुनहरी घाट एवं नृसिंह घाट का निरीक्षण किया गया






 उज्जैन 07 अक्टूबर। शुक्रवार को मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्रसिंह और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के द्वारा आगामी 11 अक्टूबर को होने वाले महाकाल लोक लोकार्पण समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिये नृसिंह घाट और सुनहरी घाट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि लोकार्पण समारोह की तैयारियों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाये। नृसिंह घाट और गुरूद्वारे के समीप की दीवारों का रंग-रोगन और साफ-सफाई की जाये।


 मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उज्जैन के लिये 11 अक्टूबर को अविस्मरणीय क्षण होंगे। लोकार्पण समारोह का पल अदभुत और अद्वितीय होगा। इसको लेकर पूरे प्रदेश में काफी उत्सुकता है। प्रदेश के 25 हजार मन्दिरों में लोकार्पण समारोह का एलईडी के माध्यम से एकसाथ प्रसारण होगा।


 मंत्रियों के द्वारा सुनहरी घाट के निरीक्षण के दौरान घाट की दीवारों पर रंग-रोगन करने, घाट के समीप गमले लगाने, साफ-सफाई करने और घाट के समीप रेलिंग लगाये जाने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा सुनहरी घाट पर आकर्षक फव्वारे लगाये जाने के लिये कहा। आसपास स्थित वृक्षों के समीप हरे रंग की रोशनी करने के लिये कहा, ताकि रात्रि में प्रकृति की अनुपम छटा आगन्तुकों को देखने को मिले। घाट पर लगाये जाने वाले पुलिस की बेरिकेट का रंग-रोगन करने के निर्देश दिये गये।


 सुनहरी घाट से कार्तिक मेला ग्राउण्ड की तरफ जाने वाली सीढ़ियों के सेन्टर में रेलिंग लगाये जाने, सीढ़ियों पर कारपेट बिछाने और आसपास फूलदान लगाने के निर्देश दिये गये। इसके पश्चात मंत्रियों के द्वारा कार्तिक मेला ग्राउण्ड कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। मंत्री श्री सिंह ने मेला ग्राउण्ड के प्रवेश द्वार का सौंदर्यीकरण करने और कुछ स्थानों पर प्लायवुड बिछाये जाने के निर्देश दिये। मंत्री डॉ.यादव ने जानकारी दी कि कार्तिक मेला ग्राउण्ड में लोकार्पण समारोह दिवस पर लगभग एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है।


क्रमांक 2727        अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ