Ticker

6/recent/ticker-posts

मधुमेह दिवस पर लगभग 150 रोगियों की जांच की गई

 मधुमेह दिवस पर लगभग 150 रोगियों की जांच की गई




उज्जैन 15 नवम्बर। सोमवार 14 नवंबर को मधुमेह दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में लगभग 150 रोगियों की मधुमेह की जांच की गई एवं उपचार प्रदान किया गया। प्रतिवर्ष 14 नवंबर को मधुमेह दिवस मनाया जाता है। मधुमेह शरीर में शुगर की मात्रा का अनियंत्रित होना है, मधुमेह वह अवस्था है जब शरीर इंसुलिन हार्मोन्स को पर्याप्त मात्रा में बना नहीं पाता है। चूंकि इंसुलिन कार्बोहाईड्रेट को उर्जा में परिर्वतित करता है। इसलियें यह हमारे शरीर के लिये आवश्यक है। पर्याप्त मात्रा में इंशुलिन न बनने की वजह से कार्बोहाईड्रेट उर्जा में परिवर्तित नहीं हो पाता है। फलस्वरूप वह रक्त मे फैलकर हमारे शरीर के विभिन्न अंगों को प्रभावित करता है।


 मधुमेह रोगीयों की संख्या तेज से बढ़ती जा रही है जो एक चिंता का विषय है। मधुमेह को ठीक तो नहीं किया जा सकता है परन्तु नियंत्रित किया जा सकता है। मधुमेह एक मीठा रोग है क्योंकि मधुमेह में व्यक्ति की शारीरिक स्थिति जब बहुत खराब हो जाती है तभी उसे कष्ट का एहसास होता है।


क्रमांक 3001               अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ