Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के अन्तर्गत उपहार सामग्री प्रदाय करने हेतु 5 संस्थाओं को स्वीकृति प्रदान की गई

 मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के अन्तर्गत उपहार सामग्री प्रदाय करने हेतु 5 संस्थाओं को स्वीकृति प्रदान की गई



उज्जैन 02 नवम्‍बर। सीईओ जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे द्वारा जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के अन्तर्गत वधू को उपहार सामग्री प्रदाय किये जाने के लिये विगत 27 अक्टूबर को संस्थाओं द्वारा ई-निविदा खोली गई थी। मध्य प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित सीईओ जिला पंचायत की अध्यक्षता में गठित की गई समिति की अनुशंसा के आधार पर जिन संस्थाओं द्वारा न्यूनतम दरों पर जो उपहार सामग्री की निविदा प्रस्तुत की गई है, उन सभी सामग्री को उज्जैन जिले के नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों को प्रदाय किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।


इनमें रेडियो, कुर्सी, टेबल, पलंग, रजाई, गद्दे, आभूषण, सिलाई मशीन, टेबल फेन, दीवार घड़ी, डायनिंग टेबल और प्रेशर कूकर के लिये महालक्ष्मी पात्र भण्डार उज्जैन, कलर टीवी के लिये सोलर इलेक्ट्रॉनिक्स इन्दौर, स्टील की अलमारी के लिये सजावट होम डेकोर उज्जैन, स्टील के 51 बर्तन के सेट के लिये हजारीलाल जोहरमल जैन खण्डवा तथा वधू के वस्त्र और श्रृंगार की सामग्री के लिये सुरेंद्र कुमार हमीरमल झाबुआ को स्वीकृति प्रदान की गई है।


उपरोक्त सभी संस्थानों को निर्देश दिये गये हैं कि सामग्री उत्तम गुणवत्ता, निर्धारित वजन और मात्रा की प्रदान की जाये तथा निविदा की शर्तों का पालन किये जाने का विशेष ध्यान रखा जाये। उक्त आदेश एक वर्ष की अवधि के लिये मान्य होगा।


क्रमांक 2896        अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ