Ticker

6/recent/ticker-posts

सफलता की कहानी" "गरीब नहीं रहा लाचार, हो रहा मुफ्त उपचार"

 "सफलता की कहानी" "गरीब नहीं रहा लाचार, हो रहा मुफ्त उपचार"



 उज्जैन 26 नवम्बर। ग्राम सिपावरा जिला उज्जैन निवासी श्री प्रहलाद उम्र 32 वर्ष पिता श्री कैलाशचन्द्र कई वर्षो से किडनी खराब होने से पीड़ित हैं, जिस कारण इनके शरीर में सुजन बना रहता था। ऐसी स्थिति में इस उम्र में जो सामान्य कार्य एक स्वस्थ्य व्यक्ति द्वारा किये जाते है, वे प्रहलाद द्वारा नहीं किये जा सकते थे। इनकी देखभाल के लिये उनके पास एक परिजन को हमेशा रहना पड़ता था। प्रहलाद एक श्रमिक हैं। किडनी की बीमारी के कारण यह अपनी रोजी रोटी कमाने में भी सहाय महसूस करने लगे।


 प्रायवेट अस्पताल में दिखाने पर चिकित्सकों द्वारा उनकी किडनी में खराबी होना बताया गया तथा तुरन्त ही उन्हे डायलीसिस की आवश्यकता बताई गई ताकि प्रहलाद को गंभीर स्थिति से बाहर लाया जा सके एवं उसे बचाया जा सके। परिवार द्वारा इधर-उधर से कुछ रूपयों की व्यवस्था कर प्रायवेट अस्पताल मे डायलेसिस करवाया प्रारंभ किया जब सप्ताह मे दो बार डायलेसिस की आवश्यकता पड़ने लगी और उसका खर्च 3000 से 4000 हजार प्रति सप्ताह आने लगा तो पुरा परिवार मानसिक चिन्ता मे पड़ गया, परिवार की आर्थिक स्थिति गड़बड़ाने लगी।


 आर्थिक रूप से कमजोर होने कारण प्रहलाद के परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां पर डॉ.मधुसुदन राजावत चिकित्सा विशेषज्ञ द्वारा प्रहलाद का परीक्षण किया गया और उनको बताया गया कि वे जिला चिकित्सालय मे ही स्थापित आयुष्मान कक्ष क्रमांक 6 पर संपर्क करें, वहा पर पात्रता होने पर उन्हे प्रहलाद की समस्त बीमारियों का निःशुल्क उपचार प्राप्त हो सकेगा। एक वित्तीय वर्ष मे उनके परिवार के लिये 5 लाख रूपये राशि का प्रावधान निःशुल्क उपचार हेतु उपलब्ध है। इसके बाद प्रहलाद का पंजीकरण आयुष्मान योजना अन्तर्गत किया गया वे इसके लिये पात्र थे। आयुष्मान योजना अन्तर्गत प्रहलाद का सप्ताह मे दो बार निःशुल्क डायलेसिस जिला चिकित्सालय उज्जैन की डायलेसिस युनिट मे किया जा रहा है। अब उनके परिवार को पहले से काफी राहत है कि सप्ताह मे दो दिन डायलेसिस का खर्च 3000/-रू प्रति सप्ताह आयुष्मान भारत निरामयम योजना के अन्तर्गत शासन द्वारा वहन किया जा रहा है। डायलेसिस के कारण अब प्रहलाद पहले से अच्छा महसूस कर रहे है एवं उनके परिवार वाले भी प्रहलाद के स्वास्थ्य मे सुधार से संतुष्ट है। निकट भविष्य में प्रहलाद के बेहतर स्वास्थ्य लाभ होने की आशा है। प्रहलाद के परिवार वाले इस योजना का लाभ मिलने से बेहद खुश हैं।


क्रमांक 3092               अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ