Ticker

6/recent/ticker-posts

गोबर से दीये, अगरबत्ती, खाद, गमले एवं अर्क बनाने का प्रशिक्षण 9 दिसम्बर तक

 गोबर से दीये, अगरबत्ती, खाद, गमले एवं अर्क बनाने का प्रशिक्षण 9 दिसम्बर तक



उज्जैन 05 दिसम्बर। बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार स्वरोजगार ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान मक्सी रोड स्थित पवासा के द्वारा स्व-सहायता समूह की ग्रामीण महिलाओं हेतु 10 दिवसीय गोबर से विभ‍िन्न उत्पाद बनाने का आवासीय प्रशिक्षण एक दिसंबर से जारी है। प्रशिक्षण 9 दिसम्बर तक होगा। प्रशिक्षण में स्वानंद गो-विज्ञान अनुंसधान केंद्र नागपुर के संस्थापक डॉ.जितेंद्र भकने को गोबर से दीया, अगरबत्ती, खाद, लकड़ी, गमले, गौमूत्र अर्क एवं अन्य उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण देने हेतु विशेष रूप से आमंत्रित किया गया हैI जिले में इस तरह का पहला प्रशिक्षण आयोजित हो रहा है। स्व-सहायता समूह एवं अन्य ग्रामीण महिलाएं (उम्र सीमा 18 से 45) जो इस प्रशिक्षण के लिए इच्छुक हैं, स्वरोजगार ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक से संपर्क कर पंजीयन करा सकती हैं।


क्रमांक 3157            एचएस शर्मा/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ