Ticker

6/recent/ticker-posts

जिम्नास्टिक एवं मलखम्ब के प्रारंभिक मुकाबले जारी

 जिम्नास्टिक एवं मलखम्ब के प्रारंभिक मुकाबले जारी




उज्जैन 09 दिसम्बर। लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल के तत्वावधान में 66 वी राज्यस्तरीय शालेय जिमनास्टिक एवं मलखम्ब प्रतियोगिता 8 दिसंबर 2022 से उज्जैन में आयोजित  की जा रही है। 


जिम्नास्टिक के राष्ट्रीय निर्णायक संजय जोहरी ने बताया कि प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस शासकीय उ.मा.वि.महाराजवाड़ा क्रमांक 2 के परिसर में स्थित जिम्नेशियम हाल में प्रातः कालीन सत्र में जिमनास्टिक के बालक 14,17 एवं 19 आयुवर्ग में टेबलवाल्ट, पेरेललबार, रोमनरिंग एवं फ्लोर एक्सरसाईस के मुकाबले पूर्ण हुए तथा बालिका 14,17 एवं 19 आयुवर्ग में टेबलवाल्ट, अनईवनबार एवं बैलेंसिंग बीम के मुकाबले पूर्ण हुए। सायंकालीन सत्र के मुकाबले सांय 04 बजे से प्रारंभ होेगे, जिसमें बालक 14,17 एवं 19 आयुवर्ग हॉरिजोंटल बार एवं पामेल्ड हॉर्स तथा बालिका 14,17 एवं 19 आयुवर्ग में फ्लोर एक्सरसाईस के मुकाबले होंगे। इन मुकाबलों के निर्णायक नरेन्द्र श्रीवास्तव, सत्यनारायण पंवार, अभिषेक चटर्जी, राजकुमार सोलंकी, नरेन्द्र महावर, कविता खटके, सुमायरा खान, शिवम चौहान एवं राजकुमार सिन्हा आदि थे। अरविन्द वर्मा, वैभव मालवीय तथा सुनील जाधव स्कोरर रहे। अर्न्तराष्ट्रीय निर्णायक श्री आर.एल.वर्मा, जिम्नास्टिक के पूर्व खिलाड़ी माधव रानाडे, ओ.पी. शर्मा, मनोहर शर्मा एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री अरविन्द जोशी ने प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी छात्रों से परिचय प्राप्त किया। 


     निर्णायक चंद्रशेखर चौहान ने बताया कि भारत माता मंदिर परिसर स्थित माधवसेवा न्यास मलखम्ब प्रशिक्षण केन्द्र में मलखम्ब प्रतियोगिता अन्तर्गत प्रातः कालीन सत्र में बालक एवं बालिका के 14,17 एवं 19 आयु वर्ग के पोल एवं रोप मलखम्ब के मुकाबले हुए। इन मुकाबलो में मुन्नालाल धाकड़, चन्द्रशेखर चौहान, राहुल बारोड़, शुभम पोद्दार एवं लीलाधर कहार आदि निर्णायक रहे तथा राहुल पाल, राजवीरसिंह एवं दीपक गवली स्कोरर रहे।


    प्रचार प्रसार समिति के संयोजक श्री अमितोज भार्गव एवं संजय लालवानी ने बताया कि मलखम्ब के मुकाबलों के दौरान मध्यप्रदेश मलखम्ब संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व उज्जैन नगर पालिक निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत एवं शिप्रा उपभोक्ता संधठन के अध्यक्ष श्री कैलाश यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्सावर्धन किया।


क्रमांक 3200            एचएस शर्मा/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ