Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला उज्जैन में कोरोनावायरस कोविड-19 महामारी के दौरान धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत लॉकडाउन

 जिला उज्जैन में कोरोनावायरस कोविड-19 महामारी के दौरान धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत लॉकडाउन प्रभावशील होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमरेंद्र सिंह तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री उपेंद्र दीक्षित के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. कोहली थाना राघवी के द्वारा उज्जैन आगर रोड तराना फंटा पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर चेकिंग की जा रही है चेकिंग के दौरान दिनांक 29. 5. 20 को उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह आंजना आरक्षक 1292 सूरज यादव व ग्राम रक्षा समिति के सदस्य अजय विश्वकर्मा एवं मनीष रावत निवासी गाना ग्राम जांगरा के द्वारा रूपा खेड़ी की तरफ से आती एक इको स्पोर्ट्स कार क्रमांक एमपी 0 9 सी यू 6640 को चेक करते कार में अवैध देशी मदिरा प्लेन शराब कुल 14 पेटी जिसमें कुल 126 बल्क लीटर देशी शराब कीमती ₹60500 की पाई गई है आरोपी दिनेश मालवीय पिता कालू राम मालवीय उम्र 32 साल निवासी चिंतामन नगर आगर रोड उज्जैन के कब्जे से उक्त शराब व इको स्पोर्ट्स कार जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना राघवी पर अपराध क्रमांक 124 / 30.05.2020 धारा 342 आबकारी अधिनियम धारा 188 भादवी का अपराध पंजीबद्ध किया। उक्त शराब को धरपकड़ में थाना प्रभारी निरीक्षक आरसी कोहली थाना राघवी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह आंजना आरक्षक 1292 सूरज यादव व ग्राम रक्षा समिति सदस्यों अजय विश्वकर्मा एवं मनीष रावत निवासी ग्राम जांगरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Image may contain: 1 person, standing and outdoor

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ