Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला उज्जैन में अब तक 40 क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया मुक्त एवं 302 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे


उज्जैन जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की अच्छी कार्यशैली एवं लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराए जाने के फलस्वरुप उज्जैन शहर व संपूर्ण जिले में राहत भरी खबरें आने लगी है। उज्जैन कलेक्टर श्री आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह लगातार सक्रिय होकर सजगता से कार्य करते चले जा रहे हैं जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है कोरोनावायरस संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने कंटेंनमेंट एरिया घोषित किया, एवं कठोरता से लॉकडाउन का पालन करवाया, जिसका परिणाम सामने आया कि आज दिनांक तक शहर एवं देहात में 40 -कंटेंनमेंट एरिया मुक्त हुए। कंटेनमेंट एरिया में लोगों की जागरूकता और सख्ती से संक्रमण में गिरावट आ चुकीहै। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह और उज्जैन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा जनता का आभार व्यक्त करते हुए संदेश दिया कि लगातार हमें जनता का सहयोग मिलता चला जा रहा है और आज हम कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या के ग्राफ को बिल्कुल निम्न स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया है, निश्चित रूप से हम इस कोरोनावायरस पर विजय प्राप्त कर सकेंगे।
अभी तक 302 कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर के लिए रवाना हो गए तथा स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। जो शहर के लिए एक सुखद खबर के रूप में सामने आ रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ