Ticker

6/recent/ticker-posts

उज्जैन पुलिस की सक्रियता एवं मोबाइल पेट्रोलिंग पार्टी के पहुंचने पर भागे एटीएम चोर


दिनांक 28-29.05.20 की दरमियानी रात को थाना नीलगंगा क्षेत्रान्तर्गत एटीएम चोरी की घटना को पुलिस की सक्रियता एवं रहवासियों की जागरूकता से रोका गया। देशमुख हाॅस्पीटल के समीप यादव जी के मकान मे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम स्थित है। जहां करीब 03.00 बजे 03 अज्ञात बदमाशों द्वारा एटीएम में घुसकर एटीएम मशीन को तोडकर चोरी करने का प्रयास किया गया। इसी दौरान मकान मालिक की नींद खुल गई उन्होने शोर मचाया एवं तत्काल पुलिस को सूचित किया। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, पुलिस की सक्रियता एवं सजगता के साथ तुरंत आने से बदमाश भाग निकले और बडी एटीएम चोरी की घटना होने से टल गई। पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री मनोज कुमार सिंह ने रहवासियों की जागरूकता एवं सक्रियता की प्रशंसा की, तथा सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर बड़ी घटना होने से रोकने के लिए पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की सराहना की। एवं पुलिस अधीक्षक ने शहर की जनता से अपील की कि किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें, जिससे उक्त घटना को घटित होने से तत्काल रोका जा सके एवं अपराधियों को पकड़ा जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ