Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में उज्जैन क्वॉरेंटाइन चेकिंग पार्टियो एवं कंटेनमेंट एरिया स्क्वाड की शहर मे बिना मास्क लगाये घूम रहे लोगो एवं लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी

 वैश्विक महामारी कोरोना के प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री मनोज कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में चलाई जाने वाली क्वॉरेंटाइन मोबाइल पार्टिया एवं कंटेनमेंट एरिया सस्क्वाड द्वारा प्रतिदिन प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।क्वॉरेंटाइन पार्टियों द्वारा आज दिनांक28.05.20 को संपूर्ण उज्जैन शहर में लगातार मोबाइल पेट्रोलिंग करके सभी होम क्वॉरेंटाइन तथा क्वॉरेंटाइन सेंटरों में क्वॉरेंटाइन रखे व्यक्तियों को बार बार चेक किया तथा उन्हें सख्त हिदायत दी कि वह किसी भी स्थिति में घर ना निकले जिस कारण आज दिनभर की कार्रवाई में किसी भी व्यक्ति के द्वारा क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन नहीं किया गया ।आज दिनांक 28.05.2020 को कुल 738 क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों को चेक किया सभी उपस्थित मिले क्वॉरेंटाइन सेंटर पीटीएस में 136एवं राजेंद्र सूरी करंट टाइम सेंटर में 05व्यक्ति उपस्थित मिले एवं कंटेनमेंट एरिया स्क्वाड द्वारा शहर के कंटेनमेंट एरिया महानंदा गांधीनगर बेगम बाग ,केडी गेट ,भार्गव चौक, गीता कॉलोनी ,नयापुरा ,साईं बाग, शिकारी गली सहित सभी कंटेनमेंट एरिया में मोटरसाइकिलओं से सतर्कता पूर्वक लगातार पेट्रोलिंग करते हुए उक्त कंटेनमेंट एरिया में बिना मार्क्स लगाए घूम रहे व्यक्तियों को तत्काल मार्क्स पहना है और समझाइश दी कि वे किसी भी स्थिति में बिना मार्क्स के ना रहे इस प्रकार क्वॉरेंटाइन उल्लंघन नहीं होने दिया तथा क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों चेकिंग साथ-साथ यह थाने की चल रही मोबाइल पार्टियों की सहायक के रूप में भी काम कर रहे हैंl इस प्रकार क्वॉरेंटाइन पार्टियां कोरोना के नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका तो निभा ही रही हैं तथा मानवीयता का ध्यान रखते हुए लोगों की मदद भी कर रहे हैं उक्त कार्यवाही में सूबेदार इंद्रपाल सिंह राजपूत एसआई सुदर्शन पुलिस लाइन एवंचार्ली स्क्वाड की सराहनीय भूमिका रही।
Image may contain: 1 person, standing 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ