Ticker

6/recent/ticker-posts

मई माह में फ्लू ओपीडी के तहत 2449 मरीजों का उपचार किया गया, नॉनफ्लू ओपीडी में 31088 मरीजों का उपचार हुआ


उज्जैन एक जून। कोरोना महामारी के चलते मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं मिले तथा उन्हें कोई परेशानी न हो, इसके लिये शासन द्वारा सभी शासकीय एवं निजी अस्पतालों में फ्लू ओपीडी एवं नॉनफ्लू ओपीडी का संचालन करने के निर्देश दिये गये थे। उज्जैन जिले में जिला प्रशासन की पहल पर विभिन्न चिकित्सालयों की साझेदारी से शासकीय एवं निजी अस्पतालों में फ्लू एवं नॉनफ्लू ओपीडी का संचालन प्रारम्भ किया गया है। सभी अस्पतालों में पूर्व की तरह ही मरीजों का उपचार किया जा रहा है एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। जिले में मई माह में फ्लू ओपीडी के अन्तर्गत 2449 मरीजों का उपचार किया गया है।

नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मई माह में जिले में नॉनफ्लू ओपीडी के अन्तर्गत 31088 मरीजों का उपचार किया गया, 977 मरीजों का डायलिसिस किया गया, 802 गर्भवती महिलाओं की डिलेवरी कराई गई, 619 मेजर एवं माइनर सर्जरी की गई। यही नहीं कुल 9308 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किये गये तथा उपचार किया गया। जिले में कुल 1500 मरीज आईसीयू में एडमिट किये गये एवं इन्हें गहन चिकित्सा प्रदान की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ