Ticker

6/recent/ticker-posts

जिसने एकांत में रहना सीख लिया उसने जीवन जीना सीख लिया :- पंडित हरिओम उपाध्याय

जिसने एकांत में रहना सीख लिया उसने जीवन जीना सीख लिया :- पंडित हरिओम उपाध्याय


तराना :- नगर के ऐतिहासिक श्री मंगलनाथ मंदिर बस स्टैंड पर इस लॉकडाउन व कोरोना वायरस की संकट की घड़ी में भी भगवान श्री मंगलनाथ महाराज को प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी लॉक डाउन का पालन करते हुए कथा सुनाई जा रही है ना संगीतकार है ना माइक है ना भक्तों की भीड़ सिर्फ भक्तगण सुबह पंडित श्याम नगर के साथ ओंकारसिंह ठाकुर , गोविंद बाहेती सुबह पूजन अर्चन कर अभिषेक कर अपने घर चले जाते हैं वहीं भागवत वक्ता पंडित श्री हरिओम उपाध्याय मंगलनाथ महाराज को मूल पाठ सुना रहे हैं मूलपाठ में उन्होंने कहा कि जिन्होंने एकांत में जीना सीख लिया उन्होंने जीवन जीना सीख लिया जितने भी ऋषि मुनि तपस्वी हैं वे श्रेष्ठ लोग हैं जितने भी कथाकार ,  साहित्यकार , कलाकार सबने एकांत में ही अपने कार्य को अंजाम दिया है जब जाकर सफलता एवं जीवन में आनंद सुख प्राप्त हुए हैं वर्तमान समय भी हमें यही शिक्षा दे रहा है एकांत में रहकर भक्ति भाव एवं ग्रहस्त आश्रम का पालन करें बिना कर्म के कुछ प्राप्त नहीं होता इस अवसर पर पंडित लल्लू वाजपेई , जयप्रकाश सिलोरिया , पंडित रजत नागर , भगवान सिंह रावल , विशाल कुमावत , अशोक वक्त ने श्रीमद्भागवत का पूजन किया एवं दर्शन किया श्री मंगल लनाथ महिला मंडल भागवत कथा का आयोजन करवाती है इस बार भी उन्होंने लॉकडाउन का पालन करते हुए अपनी उपस्थिति अपने अपने घर से ही दे रही हैं उन्हीं के सहयोग एवं भक्तों के सहयोग से मूल पाठ हो रहा है

तराना से सैय्यद नियामत अली की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ