Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा सरकार के खिलाफ किसान करेंगे आत्महत्या

 


भाजपा सरकार के खिलाफ किसान करेंगे आत्महत्या





6 महीने बाद भी नहीं मिला किसानों का पैसा

40 लाख से अधिक रुपए हो गया बकाया. हम बात कर रहे हैं उज्जैन जिला महिदपुर तहसील गांव

 चितावाद सोसाइटी का मामला  है

6 महीने पहले सोसाइटी में चने की फसल बेची और आज तक पैसा नहीं मिला। अपने पैसे लेने के लिए किसान महीनों से दर-दर भटक रहे हैं। अब किसान आत्महत्या को मजबूर हो चुके 

मामला महिदपुर चितावदा सोसाइटी से जुड़ा है। 16 जून 2020 को सोसाइटी पर समर्थन मूल्य खरीदी के दौरान किसानों ने चना बेचा था। खरीदी के बाद से आज तक किसानों को पैसा नहीं मिला है। अधिकारी जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगा लगा कर परेशान हो चुके किसान मंगलवार को पत्रकारों से रूबरू हुए। किसान मे भाजपा सरकार के प्रति आक्रोश था उन्होंने कहा कि यदि हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आत्महत्या कर लेंगे। इस दौरान किसान बलवीर सिंह, बापू सिंह, तोलाराम, सज्जन सिंह, दशरथ सिंह, पवन सिंह आदि मौजूद थे।. इसके चलते किसानों ने उज्जैन प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की सभी पत्रकार ने प्रेस क्लब में किसान से एक से एक मुद्दे पर बात की वाह किसान की बात को गंभीरता से लेते हुए समजा पत्रकारों ने सरकार को लौटाना  चाहिए चने की खरीदी का पैसा है. किसान सब दूर जा रहे हैं पर उनकी समस्या सुनने के लिए कोई तैयार नहीं है हर जगह किसान परेशान हो रहा है जो कि अब तो दूसरी फसल भी लगभग आ चुकी है जिसके बाद भी किसानों का चने का पैसा सरकार ने नहीं दिया गया इस कारण किसान काफी परेशान हो रहा है दर-दर भटक रहे हैं अधिकारियों के पास

Sk  न्यूज नेटवर्क 

पत्रकारनागु वर्मा 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ