Ticker

6/recent/ticker-posts

अनिल फिरोजिया देश में सबसे सक्रिय सांसद - सर्वे एजेंसी

 अनिल फिरोजिया देश में सबसे सक्रिय सांसद - सर्वे एजेंसी
सांसद अनिल फिरोजिया

एसके न्यूज़ नेटवर्क उज्जैन -  उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया को दिल्ली की एक निजी सर्वे एजेंसी ने कोरोना संक्रमण के दौरान देश में सबसे सक्रिय सांसद की सूची में पहला स्थान दिया है  l
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सर्वे एजेंसी गवर्न-आई ने कोरोना संक्रमण समय में देश के सभी सांसदों के क्रियाकलापों का अध्ययन किया l पहले चरण में 25 सांसद चुने गए l इनमें अलग-अलग कैटेगरी वाइज सबसे सक्रिय प्रथम ,द्वितीय और तृतीय तीन सांसदों को चुना l जिसमें उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया को सबसे सक्रिय सांसद घोषित किया गया l एजेंसी द्वारा नतीजे घोषित करने के बाद उज्जैन- आलोट संसदीय क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने बधाई दी l

  इस आधार पर फिरोजिया बने देश में सबसे सक्रिय सांसद


 एसके न्यूज़ नेटवर्क के डिप्टी ब्यूरो चीफ सुरेश डाबी ने सांसद अनिल फिरोजिया से चर्चा की तब उन्होंने बताया कि उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण से शुरुआत में मृत्यु दर 30 फ़ीसदी तक पहुंच गई थी l इसके बाद हमने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन से चर्चा की जिसके बाद केंद्र सरकार और एम्स के चिकित्सकों का दल उज्जैन आया l विशेषज्ञों के सुझाव के बाद उज्जैन जिले में चिकित्सकीय सुधार किए गए l जिसका परिणाम रहा कि मृत्यु दर में कमी हो पाई l चर्चा को आगे बढ़ाते हुए सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि हमने 36,000 विस्थापित मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम किया है l संसदीय कार्यालय में कॉल सेंटर खोला गया l उनके खाने-पीने का प्रबंध किया गया l हर गरीब तबके तक पहुंचने का प्रयास किया गया और उन्हें उनके घर पहुंचाने का प्रबंध किया l

अन्य समाचारों एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें -
सुरेश डाबी, डिप्टी ब्यूरो चीफ ,s.k. न्यूज़ नेटवर्क जिला उज्जैन-9111283602

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ