Ticker

6/recent/ticker-posts

मंगलवार तक बकाया राशि किसानों के खाते में डालने के निर्देश, किसानों के लम्बित प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि के भुगतान हेतु कलेक्टर ने बैठक ली

 मंगलवार तक बकाया राशि किसानों के खाते में डालने के निर्देश, किसानों के लम्बित प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि के भुगतान हेतु कलेक्टर ने बैठक ली

उज्जैन 10 दिसम्बर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज अपने कक्ष में कृषि, सहकारिता, जिला अग्रणी प्रबंधक, बीमा कंपनियों के अधिकारी तथा विभिन्न बैंकर्स की बैठक लेकर प्रधानमंत्री फसल बीमा की वर्ष 2018 एवं 2019 की बकाया राशि के भुगतान की प्रक्रिया की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने एलडीएम एवं अन्य बैंक के अधिकारी व जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रबंध संचालक को निर्देश दिये हैं कि जिन किसानों को त्रुटिपूर्ण खातों में इंट्री के कारण प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि नहीं दी गई है, उनके प्रकरणों में दुरूस्तीकरण का कार्य आगामी मंगलवार 15 दिसम्बर तक पूर्ण करते हुए उनको राशि पहुंच जाना चाहिये। कलेक्टर ने बैठक में बीमा कंपनियों के अधिकारियों को हिदायत दी कि वे कृषि एवं सहकारिता तथा एलडीएम के साथ सहयोगात्मक रवैया रखते हुए किसानों की समस्याओं का हल करें।


बैठक में उप संचालक कृषि श्री सीएल केवड़ा ने जानकारी दी कि जिले में पांच हजार किसानों को ट्रांजेक्शन फेल हो जाने के कारण प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि का भुगतान नहीं हो पाया था। इसमें से दो हजार किसानों के खातों की त्रुटि को दूर करते हुए उनको राशि का भुगतान कर दिया गया है। शेष रहे तीन हजार प्रकरणों में आगामी दो-तीन दिनों में त्रुटि दूर कर भुगतान किया जायेगा। बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री संदीप अग्रवाल, उप संचालक कृषि श्री सीएल केवड़ा सहित विभिन्न बैंक अधिकारी मौजूद थे।


उज्जैन sk न्यूज नेटवर्क

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ