Ticker

6/recent/ticker-posts

15 नवम्बर से जिले में सिंचाई के लिये नहरें खुलेंगी, इस बार रबी सिंचाई का 29948 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित, जिला जल उपभोक्ता समिति की बैठक सम्पन्न

 15 नवम्बर से जिले में सिंचाई के लिये नहरें खुलेंगी, इस बार रबी सिंचाई का 29948 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित, जिला जल उपभोक्ता समिति की बैठक सम्पन्न



उज्जैन 29 अक्टूबर। 15 नवम्बर से जिले में सिंचाई के लिये विभिन्न जलाशयों की नहरें खोली जायेंगी। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने इस समयावधि के पूर्व नहरों की साफ-सफाई एवं मेंटेनेंस का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर की अध्यक्षता में आज बृहस्पति भवन में जिला जल उपभोक्ता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के सदस्यों सहित बड़नगर एसडीएम सुश्री निधि सिंह, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री कमल कुवाल एवं तहसीलों के सहायक यंत्री मौजूद थे।


बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि नहरों का संचालन इस तरह से किया जाये, जिससे टेलएण्ड के किसानों को भी सिंचाई के लिये पर्याप्त पानी मिल सके। गत वर्ष तराना तहसील के देवीखेड़ा डेम में कतिपय व्यक्तियों द्वारा नहरों के संचालन को प्रभावित करने का प्रयास किया गया था। कलेक्टर ने  ऐसे लोगों पर इस बार सख्ती से पेश आते हुए उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री कमल कुवाल ने जानकारी दी कि रबी सिंचाई के लिये इस वर्ष 29 हजार 948 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में इस वर्ष औसत वर्षा 1041.60 मिमी अर्थात 40.93 इंच वर्षा हुई है तथा जिले के सभी जलाशयों एवं बैराज की कुल जलग्रहण क्षमता 166.31 मिलीयन घर मीटर के विरूद्ध 146.57 मिलीयन घन मीटर जल संग्रहित हुआ है। जिले में दो मध्यम, 52 लघु तालाब एवं 39 स्टापडेम हैं, जिनकी रूपांकित रबी सिंचाई क्षमता 28766 हेक्टेयर है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 30865 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी सिंचाई का लक्ष्य रखा गया था, जिसके विरूद्ध 29699 हेक्टेयर में सिंचाई की गई।


क्रमांक 3345     एचएस शर्मा/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ