Ticker

6/recent/ticker-posts

राजा विक्रमादित्य ने उत्तरदायी शासन, प्रशासन तथा न्याय व्यवस्था की स्थापना की, उच्चशिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने पाँच दिवसीय विक्रमोत्सव कार्यक्रम का कवि सम्मेलन के साथ समापन किया

 राजा विक्रमादित्य ने उत्तरदायी शासन, प्रशासन तथा न्याय व्यवस्था की स्थापना की, उच्चशिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने पाँच दिवसीय विक्रमोत्सव कार्यक्रम का कवि सम्मेलन के साथ समापन किया





 

उज्जैन 28 अक्टूबर । भारत उत्कर्ष और नवजागरण पर एकाग्र समागम का पाँच दिवसीय विक्रमोत्सव कार्यक्रम का कवि सम्मेलन के साथ समापन सम्पन्न हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्चशिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव थे। इन्होंने इस अवसर पर राजा विक्रमादित्य के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सम्राट विक्रमादित्य ने उत्तरदायी शासन, प्रशासन तथा न्याय व्यवस्था की स्थापना की। जनता में विक्रम संवत् का प्रवर्तन किया। कालगणना और ज्योतिर्विज्ञान का एक प्रमुख केंन्द्र के रूप में उज्जैन को विकसित किया। विक्रमोत्सव कार्यक्रम उज्जैन में लोकरंजन के साथ आयोजित कर आमजन में सम्राट विक्रमादित्य के बारे में जानकारी से अवगत कराना है। सम्राट विक्रमादित्य की पहचान पूरे देश में बनी रहे। उच्चशिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा के बारे में भी विस्तार से अवगत कराया और कहा कि विक्रम विश्वविद्यालय के द्वारा न्यायप्रिय राज विक्रमादित्य के बारे में शोध भी कराया जाएगा।


विक्रमोत्सव कार्यक्रम के समापन अवसर पर श्रीपाद् जोशी ने भी आयोजन समिति को साधुवाद देते हुए विक्रमोत्सव कार्यक्रम की सराहना की। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्री अखिलेश कुमार पाण्डेय ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि आने वाले समय में विक्रम विश्वविद्यालय का नाम सम्राट राजा विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के नाम से नामकरण करने का प्रस्ताव भी है। इस अवसर पर श्री विवेक जोशी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। समापन कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियोंने दीप प्रज्जवलन कर किया। उच्चशिक्षा मंत्री डॉ यादव ने कविगणों का पुष्पहारों  से स्वागत किया। तत्पश्चात् अतिथियों का श्री संजय अग्रवाल, श्री सुनिल सारवान, श्री पर्वत जाट, श्री जयंत कृपलानी आदि ने पुष्पहारों से स्वागत किया। इस अवसर पर श्री रूप पमनानी, श्री राजेश कुशवाह, कविगणों में पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दूबे, रायपुर, दिल्ली के डॉ. दिनेश रघुवंशी, लखनऊ से सुश्री प्रियंका राय, सोनभद्र से डॉ. कमलेश राजहंस, बड़ोदा से सुश्री श्वेता, शाजापुर से पं. आशोक नागर, खोरियाऐमा से श्री राहुल शर्मा तथा सूत्रधार उज्जैन के श्री दिनेश दिग्गज थे, जिन्होने अपने-अपने काव्यपाठ की शानदार प्रस्तुति दी।  कार्यक्रम का संचालन श्री दिनेश दिग्गज ने किया।


क्रमांक 3344​​​​    उज्जैननिया/राजेश

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ