Ticker

6/recent/ticker-posts

कृषि उत्पादन आयुक्त खरीफ एवं रबी की संभागीय समीक्षा वीसी के माध्यम से 27 अक्टूबर को होगी


 कृषि उत्पादन आयुक्त खरीफ एवं रबी की संभागीय समीक्षा वीसी के माध्यम से 27 अक्टूबर को होगी


 उज्जैन 24 अक्टूबर। खरीफ-2021 की समीक्षा एवं रबी 2021-22 की तैयारियों के सम्बन्ध में कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उज्जैन संभाग की संभागीय समीक्षा 27 अक्टूबर को प्रात: 9.30 बजे से अपराह्न 2 बजे तक करेंगे। संभागायुक्त श्री संदीप यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 27 अक्टूबर को प्रात: 9.30 से 10.15 बजे तक कृषि उत्पादन आयुक्त वीसी के माध्यम से पशुपालन एवं डेयरी, 10.15 से 11 बजे तक उद्यानिकी, 11 से दोपहर 12.30 बजे तक कृषि एवं सम्बन्धित संस्थाएं, दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक सहकारिता एवं दोपहर 1.15 से 2 बजे तक मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग की समीक्षा करेंगे।


 संभागायुक्त श्री संदीप यादव ने सम्बन्धित अधिकारी अपने संभाग या जिला मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अनिवार्यत: उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रथम विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव द्वारा प्रस्तुतीकरण देंगे। इसमें जिलों की समीक्षा विभाग का आगामी वर्ष/वर्षों हेतु निर्धारित लक्ष्य एवं आयुक्त/कलेक्टरों से अपेक्षाओं का उल्लेख किया जायेगा। तत्पश्चात जिला कलेक्टरों द्वारा उठाये गये बिन्दुओं पर तथा सम्बन्धित विषय पर उनकी प्राथमिकताओं से अवगत कराया जायेगा। अन्त में संभागायुक्त कलेक्टरों से अपेक्षा रहेगी कि वे विगत कृषि उत्पादन आयुक्त की बैठक में उठाये गये बिन्दुओं और दिये गये लक्ष्यों पर कृत कार्यवाही से विशेष रूप से अवगत करायेंगे।


क्रमांक 3266       उज्जैनिया/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ