Ticker

6/recent/ticker-posts

सफलता की कहानी" प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिये वरदान साबित, प्रसन्नतापुर्वक सहपरिवार अपने पक्के मकान में रह रही है पूजा

 "सफलता की कहानी" प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिये वरदान साबित, प्रसन्नतापुर्वक सहपरिवार अपने पक्के मकान में रह रही है पूजा



उज्जैन 24 अक्टूबर। प्रत्येक नागरिक का सपना होता है कि उसकी अनिवार्य आवश्यकताओं के साथ ही उसका अपना एक पक्का मकान हो, जिसमें वह अपने परिजनों सहित आराम का जीवन व्यतीत कर सके। किन्तु गरीबी के चलते सभी का यह सपना सकार नही हो पाता। इसी के दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा ‘प्रधानमन्त्री आवास योजना‘ का संचालन किया जा रहा है। इस योजना से ऐसे गरीब असहाय नागरिक जिनके पास अपना पक्का मकान नही था एवं गरीबी और निर्धनता के कारण पक्का मकान बनाने में असमर्थ थे और उनका परिवार झोपड पट्टी, कच्चे मकान में रहने के लिए विवश था, को इस योजना का लाभ देकर सरकार द्वारा गरीबों का सपना साकार किया जा रहा है। अब तक लाखों लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है। ‘प्रधानमंत्री आवास योजना‘ गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।


 झोन क्रमांक 05 पंवासा मक्सीरोड़ स्थित वार्ड क्रमांक 40 निवासी श्रीमती पुजा पति भुपेन्द्र राठौर जिन्होने प्रधनमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त कर अपना पक्का मकान बनाया। श्रीमती पूजा ने बताया कि आर्थिक स्थित खराब होने से हम अपना घर बनवाने में सक्षम नही थे। उन्हे शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी प्राप्त हुई और उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यालय में संपर्क कर योजना संबंधी पूर्ण जानकारी प्राप्त कि एवं योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु फार्म जमा किया और उनका इस योजना में चयन हुआ।


 श्रीमती पूजा एवं उनके पती मजदुरी का कार्य करते है, आज उनका सपनो का आशियाना बन गया है, वे बताते है कि आज हमारा अच्छा पक्का मकान बन गया। हम परिवार सहित अब उसी में प्रसन्नतापुर्वक रह रहे है। यह सब सरकार द्वारा संचालित आवास योजना के मिले लाभ के कारण संभव हो सका है।


क्रमांक 3270       उज्जैनिया/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ