Ticker

6/recent/ticker-posts

सफलता की कहानी" चेकडेम निर्माण से खेड़ा खजुरिया गांव में बढ़ा सिंचाई का रकबा

 "सफलता की कहानी" चेकडेम निर्माण से खेड़ा खजुरिया गांव में बढ़ा सिंचाई का रकबा



 उज्जैन 23 अक्टूबर। महिदपुर विकास खण्ड के गांव खेड़ा खजुरिया में चेकडेम और नाला ट्रेंचिंग का निर्माण कालापीपल नाले पर गजराज सिंह के खेत के पास से वित्तीय वर्ष 2020-21 में मनरेगा के अन्तर्गत स्वीकृत हुआ था। इसकी स्वीकृति राशि 14.99 लाख रुपये थी। कार्य की निर्माण एजेन्सी ग्राम पंचायत खेड़ा खजुरिया है। उक्त नाले पर चेकडेम व नाला ट्रेंचिंग निर्माण के पूर्व रबी की फसल के दौरान पर्याप्त पानी की उपलब्धता नहीं होने से फसल का उत्पादन पर्याप्त नहीं होता था, किन्तु नाले और चेकडेम निर्माण होने से लगभग 7500 क्यूबिक मीटर पानी रूकने के कारण आसपास के किसानों के द्वारा सिंचाई की जा रही है। साथ ही जलस्तर में वृद्धि होने से रबी फसल के लिये पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध होने से उत्पादन में वृद्धि होने के साथ-साथ कृषकों की आय में भी वृद्धि हुई है। मिट्टी के संरक्षण के साथ-साथ भू-जलस्तर में भी सुधार हुआ है।


क्रमांक 3259        अनिकेत/जोशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ